डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के 65वैं परिनिर्वाण दिवस पर अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास पुनासा जिला खंडवा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
खंडवा। भारत रत्न बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी के 65वैं परिनिर्वाण दिवस पर अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास पुनासा जिला खंडवा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय आरके वर्मा जी ने कहा – आज हम जो कुछ भी है डा. बी.आर. अम्बेडकर जी द्वारा रचित संविधान की वजह से है । हेमराज बौध्द राष्ट्रीय दलित आंदोलन के राज्य संमन्वयक द्वारा बताया गया कि यदि बाबा साहब न होते तो क्या होता आज हम जो कुछ भी है बाबा साहब एवं उनके संविधान की वजह से है संविधान मे हमारे मूलभूत आधिकार एवं कर्तव्य की वजह से शिक्षा रोजगार प्राप्त हुए है आने वाला समय बहुत चुनौतियो से भरा है ईसलियै हमे बाबा साहब और महापुरूषो के जिवन संघर्षो को याद रखना होगा। कार्यक्रम में समजसेवी रविंद्र चक्रवेदी जी ने बाबा साहब के जीवन एवं उनके संघर्षो पर प्रकाश डाला, बाबा साहब किस तराह भेद भाव का शिकार होते हुऐ कठीन परिस्थितियो मे शिक्षा प्राप्त की। समाज सेवी महेंन्द्र सिसोदिया द्वारा छात्रो से अहवान किया की बाबा साहब और महापूरूषो के बताऐ मार्ग पर चलकर ही हम उन्नती पा सकते है उन्हे भुलाना अपने भविष्य को बर्बाद करना है।बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण और मोमबत्ती जलाकर श्रंधाजली दी गई। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी अर्जुन खंडेल ने किया ।
कार्यक्रम में छात्रावास अधिक्षक अशोक कलम, शिक्षक संजय सोनी ,मौसम भावसार ,धर्मेंद्र,अहिरवाल,जितेन्द्र,सावनेर ,महेश कोगे , कृष्णू खर्जे समेत सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।