डॉक्टर डे पर जिला आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ भुमरकर का किया सम्मान।
सारनी। 1 जुलाई गुरुवार को डॉक्टर्स डे पर न्यू मार्केट पाथाखेड़ा के व्यापारियो और लोगो ने जिला आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरेश भुमरकर को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस कोरोना काल में फ्रंटलाइन वारियर के रूप में सुचारू रूप से अपनी सेवाएं देकर गंभीर महामारी के दौर और लाकडाउन में कोरोना से पीड़ितो का इलाज कर कई मरीजों की जान बचाई। इतना ही नहीं पाथाखेड़ा मस्जिद चौक पर स्थित हेल्थ क्लिनिक में भी रात दिन कोरोना के मरीजों के इलाज में जुटे रहे और कई मरीजों को स्वस्थ किया। ऐसे सराहनीय कार्य के लिए न्यू मार्केट तथा उनके इलाज से स्वस्थ हुए लोगों ने डॉक्टर्स डे पर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कर बधाई दी। मार्केट के रायसाहब, राजा मेडिकल, शिवम ज्वेलर्स, संजय प्रजापति और लीलाधर दवंडे ने बताया कि डॉ सुरेश भुमरकर ने कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों को जहां परिवार के सदस्य हाथ लगाने से डरते थे, वही डॉक्टर भुमरकर ने अपनी औँर अपने परिवार के जान की परवाह न करते हुए उनका इलाज किया और आज वे लोग स्वस्थ होकर परिवार के साथ सकुशल जीवन यापन कर रहे हैं। वहीं मार्केट के अन्य लोगों ने कहा कि महामारी में इस बात का पता चला कि सचमुच में डॉक्टर ईश्वर का रूप होता है।