डे – एन.यू.एल. एम. दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन बैतूल के सहयोग से ग्राम भारती महिला मंडल में महिलाओं को निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण‌ शुभारंभ।

RAKESH SONI

डे – एन.यू.एल. एम. दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन बैतूल के सहयोग से ग्राम भारती महिला मंडल में महिलाओं को निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण‌
शुभारंभ।

सारनी।दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM )नगर पालिका परिषद सारणी जिला बैतूल मध्य प्रदेश के सहयोग से बी.पी.एल. महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर निशुल्क ड्राइवर प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्राम भारती महिला मंडल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिसेस अनन्या कुंडू जी (मुख्य महाप्रबंधक डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा ), श्रीमान सी.के. मेश्राम जी ( मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी सारणी), श्री अखिलेश चौहान जी (सिटी मिशन मैनेजर बैतूल ), श्री के. के. भावसार जी ( स्वच्छता निरीक्षण अधिकारी सारणी ) श्रीमान शुभम सोनेकर (ट्रेनिंग सेंटर इंस्पेक्टर एन.एस.डी.सी.)

की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रशिक्षिका श्रीमती आशा गिरी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया पहले मैंने ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर में ड्राइविंग का प्रशिक्षण ली l उसके बाद मैं स्वयं की फोर व्हीलर गाड़ी खरीद कर कपड़े का व्यवसाय करती हूं और शोभापुर, पाथाखेड़ा क्षेत्र के अलावा अपने आसपास के बाजारों में भी जाकर कपड़े का व्यवसाय करती हूं और आय अर्जित कर रही हूं आज मुझे खुशी हो रही है , कि एन.यू.एल.एम.नगरपालिका के सहयोग से ग्राम भारती महिला मंडल में निशुल्क महिलाओं के लिए कार ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है l जिसमें मुझे कार ड्राइविंग शिक्षिका के रूप में चयनित किया l उसके पश्चात श्रीमती आशा गिरी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को गाड़ी में बैठाकर कार ड्राइविंग का प्रशिक्षण शुरू की l संस्था द्वारा संचालित गार्डनर कम नर्सरी राइजर प्रशिक्षणार्थी कुमारी पूनम बामने , कुमारी अश्विनी शर्मा , कुमारी शिवानी नागले, श्रीमती रागिनी सिंह असिस्टेंट मैशन प्रशिक्षणार्थी राजेश बामने, जूली पंडोले , कुमारी वंदना द्वारा अपना अनुभव सभी के समक्ष रखा गया संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था द्वारा संचालित गतिविधि पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि मिसेस अनन्या कुंडू जी मुख्य महाप्रबंधक डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा द्वारा कहां संस्था के माध्यम से निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए बधाई दी तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में इस प्रशिक्षण से रोजगार करने के लिए शुभकामनाएं दी l मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारणी सी के मेश्राम जी द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का संस्था सराहनीय कार्य कर रही है महिलाएं रोजगार कर परिवार में आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी श्रीमान के.के . भावसार स्वच्छता निरीक्षक द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन एवं महिला उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया l श्रीमान शुभम सोनेकर ट्रेनिंग सेंटर इंस्पेक्टर एनएसडीसी के द्वारा कहा गया कि महिलाएं प्रशिक्षण के माध्यम से वर्तमान एवं भविष्य दोनों सफल बना सकें संस्था द्वारा संचालित अचार फैक्ट्री अवलोकन में श्रीमान अखिलेश चौहान जी सिटी मिशन मैनेजर बेतूल एवं के.के. भावसार द्वारा उनके कार्यालय में रखे गए अचार क्रय किया गया l संस्था के कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शबनम शैक्ख एवं आभार व्यक्त श्रीमती हितकला विजयवार द्वारा किया गया कार्यक्रम में मौजूद श्रीमती नंदा सोनी, सुनीता सोलंकी, श्रीमती मीनाक्षी नरवर, श्रीमती पार्वती बागड़े , ज्योति बागड़े , कविता , उज्जवला नागवंशी ,मालती देशमुख, मनाली ,श्री रंजीत दुर्गे, श्री लीलाधर गड़ेकर ,श्री प्रह्लाद आरसे,राजकुमार ठाकुर , श्री देवेंद्र पवार, सुनील दवाई ,मनोज यदुवंशी, उमेश नायक, रवि बिहारे ,उज्जवला नागवंशी, जूली पंडोले, रूबी , दुर्गा, सीमा, राजेश आर्य सभी सदस्य उपस्थित रहे l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!