डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरूआतः वार्डों में कई घरों में मिला लार्वा, सर्वे के साथ होगी मोहल्लों की सफाई
सारनी । नगर पालिका परिष सारनी द्वारा बुधवार 15 सितंबर से नगर में डेंगू प्रहार (डेंगू से जंग, जनता के संग) जन अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 1 स्थित नपा चौराहे पर औपचारिक कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यकम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम, स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार व पार्षदगण उपस्थित थे । डेंगू बचाव के लिए सर्वे के साथ मोहल्लों की सफाई, कीटनाशक छिड़काव भी सतत किया जाएगा।
राज्य शासन द्वारा सभी जिलों में बुधवार 15 सितंबर से डेंगू नियंत्रण के लिए डेंगू प्रहार जन अभियान की शुरूआत की गई । अभियान के पहले दिन यानी 15 सितंबर को नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के वार्ड 1 में डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण के उपायों को लेकर जनजागरण किया गया । स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार ने बताया कि डेंगू प्रहार अभियान की शुरूआत शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका सारनी क्षेत्र में डेंगू प्रहार जन अभियान की शुरूआत नपा चौक वार्ड नं . 1 से की गई । इस वार्ड में टायर , गमलों और टाकों में काफी मात्रा में लार्वा मिला। उपाध्यक्ष श्री थापा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ,
स्वच्छता अधिकारी श्री भावसार ने इन्हें नष्ट करवाया। लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू बचाव के पर्चे वितरीत किए गए । इसके तहत नगर के प्रत्येक घरों में लार्वा सर्वे, स्पेस स्प्रे, फागिंग के कार्य किए गए। रिहायशी क्षेत्रों में जल जमाव हटाने के लिए गठित दलों को भी कार्य का टारगेट दिया गया । श्री भावसार ने बताया कि सर्वे के दौरान काफी संख्या में किसी स्थान पर मिलता है तो संबंधित के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी । इसके तहत पंचनामा बनाकर 500 रूपये या अधिक का जुर्माना किया जा सकता है। लार्वा नष्ट करने , जमा पानी निकासी करने , छिड़काव , फागिंग कार्य लगातार जारी रहेगा । इसके अलावा अभियान में जनजागरूकता लाने के लिए लोगों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी । पर्चे , एनाउंसमेंट , घर – घर जाकर लोगों को डेंगू व स्वच्छता के लिए सतत जागरूक किया जाएगा। वार्डों में नालियों की सफाई , गाजरघास हटाने व स्वच्छता का कार्य भी तेजी से शुरू कर दिए गए है । मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने लोगो से अपील की है कि डेंगू प्रहार अभियान में सामूहिक रूप से शामिल होवें एवं व्यक्तिगत तौर पर घरों में पानी ज्यादा दिनों तक एकत्रित ना होने दें। इसी से डेंगू से लड़ा जा सकता है। इस मौके पर पार्षद श्रीमती सुनंदा नंदू पाटिल , श्री रेवाशंकर मगरदे के अलावा वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।