ठेका श्रमिक की आंख में लगा तार सुरक्षा के उपकरण नहीं दिये जाने का लगाया आरोप
सारणी। मध्य प्रदेश विद्युत ठेका श्रमिक संघ का आरोप मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग में होती है सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पावर हाउस क्रमांक 4 के ठेका मजदूर की आंख में लगा तार जिससे की आंख अंधी होते होते बच गई सुरक्षा के उपकरण नहीं देने से ऐसे हादसों का यह कोई पहला मामला नहीं है मध्य प्रदेश विद्युत ठेका श्रमिक संघ ने कई बार पत्राचार के माध्यम से सुरक्षा अधिकारी संरक्षा अधिकारी एवं मुख्य अभियंता को पत्र द्वारा अवगत करा चुके हैं की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह परिसर में मजदूरों को नहीं दिए जाते सुरक्षा के उपकरण आज सुरक्षा के उपकरण कंपनी द्वारा दिए जाते तो आंख में तार नहीं लग पाता
कंपनी द्वारा जिस मजदूर की आंख में तार लगा उस मजदूर को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी में भर्ती करा कर कंपनी का स्टोर कीपर 3 घंटे रहा लापता कंपनी के ठेकेदार को मध्य प्रदेश ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने फोन पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया इससे पता लगता है कि मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के ठेकेदार एवं अधिकारी मजदूरों के हित में कितने चिंतित है