टीकाकरण महा अभियान को लेकर नगर पालिका परिषद सारणी में बैठक आयोजित 

RAKESH SONI

टीकाकरण महा अभियान को लेकर नगर पालिका परिषद सारणी में बैठक आयोजित 

सारणी। नगर पालिका परिषद कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी के मेश्राम जी के मार्गदर्शन में शासन प्रशासन के निर्देशानुसार 21 जून से 30 जून तक वेक्सिनेशन टीकाकरण महाअभियान हेतु सामाजिक, धार्मिक व अन्य संघठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी के मेश्राम, श्री के के भावसार सेनेटरी अधिकारी नगर पालिका परिषद सारनी, डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी स्वास्थ्य विभाग घोड़ाडोंगरी, श्री मधुकर सूर्यवँशी सेक्टर प्रभारी स्वास्थ्य विभाग श्री महेंद्र भारती पूर्व नेता प्रतिपक्ष, रविदास समाज सदस्य, नगर पालिका कार्यालय सभाग्रह में दोपहर 1 बजे एव ऑफिसर क्लब पाथाखेड़ा wcl क्षेत्र में शाम 4 बजे से टीकाकरण महा अभियान 21जून से 30 जून तक कोरोना कोविड19 महामारी से बचाव हेतु मात्र अस्त्र टीकाकरण ही जिसके लिए नगर पालिका सारनी क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को वार्ड शत शत प्रतिशत टीकाकरण लग जाये उसके लिए नगर के समस्त सामाजिक संघटन, धार्मिक, समाजसेवी गण, व्यापारी , अन्य संघटनो के मुख्य पदाधिकारी यो के साथ बैठक कर उनसे शासन प्रशासन के दिये गए निदेशों के इस महा अभियान टीकाकरण को घर घर तक पहुँचा कर 18 आयु से अधिक सभी युवा महिलायें पुरुष सभी का टीकाकरण नगर के निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर हो जाए उसके लिए सभी सामाजिक ,धार्मिक, समाजसेवी, व्यापारी संघठनो के मुख्य पदाधिकारी से बैठक कर उनसे आग्रह किया गया कि अपने अपने समाज, धार्मिक, ब अन्य संघठनो के समस्त नागरिको को शत प्रतिशत टिकाकरण करने के लिए प्रेरित ओर जनमानस को टीकाकरण के लाभ बताकर टीका सुरक्षित व असरकारी एव हानिरहित हैं ये बताकर उनका उत्साह बढ़ाना है , ओर समाज मे टिकाकरण को लेकर सकारात्मक माहौल बनाने के लिए सभी से आग्रह किया गया। गौरतलब हैं के समस्त संघटनो के पदाधिकारियों के सहयोग से जागरूकता लाकर टीकाकरण का सकारात्मक प्रचार प्रसार कर लोगो को कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण लगाने के लिए लोगो को उत्साह बढ़ाने और निर्धारित टीकाकरण केंद्रों तक अधिक से अधिक लोगो को भेजने के लिए रूपरेखा बनाई गई ओर जो समाज के लोगो मे जो भ्रांतया जैसे इसको लगाने से नुकसान है या नुकसान हो सकता है ऐसे भ्रामकता को डॉ मनोज सूर्यवंशी ने दूर करते हुए बताया कि ये वेक्सीन लगाने के बाद शरीर की इम्युनिटी बढ़ेगी और बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ जाएगी जिससे व्यक्ति की जान को नुकसान होने की सम्भावना कम हो जाती है मतलब ये वेक्सीन जीवन रक्षक है । बैठक के दौरान नगर में शत प्रतिशत टिकाकरण हो जाये उस लिए उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओ पदाधिकारी यो सभी ने मिलकर संकल्प लिया ।इस अवसर पर समस्त नगर के सामाजिक ,धार्मिक, समाजसेवी , व्यापारी संघटन व अन्य संघटनो के अध्यक्ष सचिव व अन्य दायित्ववान आदि लोग उपस्थित थे । धन्यवाद

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!