टीकाकरण केंद्र का स्थान बदलने की मांग
– जिला अस्पताल में मरीजों की मौजूदगी से बना है कोरोना का खतरा
मनीष मिसर
बैतूल। जिला अस्पताल में स्थित टीकाकरण केंद्र से संक्रमण और बढऩे की आशंका को देखते हुए युवा भाजपा नेता मनीष मिसर ने यह केंद्र एमएलबी स्कूल या फिर कन्या शाला बैतूल गंज में बनाए जाने की मांग की है। श्री मिसर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर ये बताया है कि जिला अस्पताल में कोरोना के मरीजों के साथ ही कोविड टेस्ट कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही अन्य बीमारियों के मरीजों की आवाजाही भी लगी रहती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के और अधिक बढऩे की आशंका है। आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी टीके लगाए जाएंगे। इससे टीकाकरण कराने वालों की तादाद में और अधिक इजाफा होगा। जिला अस्पताल में ही टीकाकरण केंद्र रहने से बीमारी का खतरा और अधिक बढ़ जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया है कि इस खतरे को टालने और आम लोगों को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण केंद्र एमएलबी स्कूल व कन्या शाला बैतूल गंज में बनाए जाएं। इससे लोग बेहिचक इन केंद्रों पर पहुंच कर टीके लगवा सकेंगे। अभी जिला अस्पताल में टीकाकरण केंद्र होने से कई लोग चाह कर भी वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।