टीआई ने पदौन्नत दो प्रधान आरक्षक को स्टार लगाकर बनाया एएसआई
एसपी का माना आभार
टीआई ने दी बधाई
सारनी। डीआईजी होशंगाबाद ने प्रधान आरक्षको की पदोंन्नति की सूची जारी की है। सारनी थाने में पदस्थ 2 प्रधान आरक्षको को पदोंन्नति मिली है। टीआई महेंद्र सिंह चौहान एवं समस्त स्टाप ने एसपी सीमाला प्रसाद का आभार माना है। थाना परिसर में पदोन्नति के बाद एएसआई बनने वाले प्रधान आरक्षको को टीआई महेंद्र सिह चौहान ने स्टार लगाकर लगाकर बधाई दी है। टीआई सिह ने बताया कि सारनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रोशन पवार एवं एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ शिवदयाल साहू को पदोन्नत कर एएसआई बनाया गया है। श्री सिंह ने कहा कि पदोन्नत के बाद नई जिम्मेदारी मिलेगी। पदोन्नत हुए एएसआई के उज्ज्वल भविष्य की कामनाए करते हुए बधाई दी है।पदोन्नत एएसआई रोशन पवार एवं शिवदयाल साहू ने कहा कि एसपी सीमाला प्रसाद के निर्देशन एवं टीआई महेंद्र सिह चौहान का मार्गदशर्न में काम करने का अवसर मिला है। खासतौर महेंद्र सिह चौहान ने बेहतर कार्य करने के गुर सिखाये है। थाना सारनी के सब इंस्पेक्टर रवि ठाकुर,राकेश सरेआम,अलका राय,एएस आई फते बहादुर,श्री पाल, मुज्जफर हुसेन,दिनेश झरबड़े,शेलेन्द्र सिह,विकास,भुपेन्द सहित स्टाप ने पदोन्नत हुए एएसआई बधाई दी