जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियन की संदिग्ध मौत घर की छत पर बिल्ली का घर बनाने गई थी, आधे घंटे बाद बेहोश मिली l पूरे ऑफिसर्स कॉलोनी में गमगीन माहौल
श्रुति जूनियर बैडमिंटन में 12 बार नेशनल टीम में प्रतिनिधित्व कर चुकी थी।
सारणी l बैडमिंटन में जूनियर नेशनल चैंपियन रह चुकी 17 साल की खिलाड़ी श्रुति सोनी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घर की छत पर मृत अवस्था में मिली। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा। वह 12 साल जूनियर नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी थी। सारणी के एबी टाइप काॅलोनी में रहने वाले निकुंज सोनी सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन के पावर हाउस नंबर – 4 में डीई के पद पर पदस्थ हैं। उनकी दूसरे नंबर की बेटी श्रुति सोनी थी। गुरुवार शाम घर की छत पर गर्भवती बिल्ली के लिए घर बनाने गई थी, ताकि वह उसमें आराम से रह सके। जब वह आधे घंटे तक नहीं लौटी, तो मां ने ऊपर जाकर देखा। जहां वह बेहोशी की हालत में थी। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सेंट्रल स्कूल की छात्रा श्रुति इसी साल 12वीं पास हुई थी। श्रुति जूनियर बैडमिंटन में 12 बार नेशनल टीम में प्रतिनिधित्व कर चुकी थी।
सारणी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। श्रुति के शरीर पर न तो चोट के निशान हैं और न ही संदेहास्पद तथ्य नजर आए हैं। शुक्रवार को पीएम करवाया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों के बारे में खुलासा हो सकेगा।