जुड़वा बच्चों की मां, छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष बनी हेयर डोनर भोपाल से बैतूल आई वनश्री, इंदौर जाने से पहले नेहा ने किया डोनेशन 

RAKESH SONI

जुड़वा बच्चों की मां, छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष बनी हेयर डोनर

भोपाल से बैतूल आई वनश्री, इंदौर जाने से पहले नेहा ने किया डोनेशन 

बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट बैतूल, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति, रेडक्रॉस सोसायटी एवं वूमन्स वर्ल्ड ब्यूटी एसेसरी द्वारा केंसर डे 4 फरवरी को आयोजित हेयर फॉर होप इंडिया हेयर डोनेशन कार्यक्रम को लेकर हेयर डोनर्स में उत्साह है। अब तक 50 महिलाओं, नन्हीं बालिकाओं एवं किशोरियों ने अपने हेयर डोनेशन करने के लिए पंजीयन करा लिया है। इन सबसे परे दो ऐसी हेयर डोनर भी है जिन्होंने कार्यक्रम से पहले ही अपने 12 इंच बालों का दान कर दिया है। इसके पीछे वजह यही है कि दोनो डोनर्स 4 फरवरी को बैतूल में नहीं रह पायेगी। जिले के सबसे बड़े जेएच कॉलेज में छात्र संघ की अध्यक्ष रह चुकी नेहा शर्मा एवं भोपाल से अपने रिश्तेदारों के यहां बैतूल पहुंंची जुड़वा बच्चों की मां वनश्री सोलंकी ने कार्यक्रम से पहले ही हेयर डोनेशन कर दिया है। 

हमारे बाल किसी के काम आएंगे 

नेहा शर्मा ने अपने 30 इंच के बालों से 12 इंच बाल कैंसर पीड़ितों के लिए दान किए है तो वनश्री ने 25 इंच में से 12 इंच हेयर डोनेशन किया है। नेहा का कहना है कि उनकी मम्मी को लम्बे बाल बहुत पसंद है, लेकिन जब उन्होंने मीडिया के माध्यम से हेयर डोनेशन के बारे में जाना तो हेयर डोनेशन के लिए यह कहते हुए अनुमति दी कि तुम्हारे बाल फिर बढ़ जाएंगे, यदि 12 इंच बालों से किसी के चेहरे पर खुशी आती है तो वह सुकून देने वाला लम्हा होगा। इधर वनश्री ने बताया कि उनकी 5 माह की जुड़वा बेटियां है। बाल लम्बे होने की वजह से केयर नहीं कर पा रही थी। जब वे ब्यूटीपार्लर पहुंची तो उन्हें हेयर डोनेशन केम्पेन की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने एक नेक कार्य के लिए अपने 12 इंच बाल दान कर दिए। वनश्री भोपाल की रहने वाली है। नेहा और वनश्री दोनों ही अपने बालों को डोनेट कर खुश है और अब वे लोगों को भी पे्ररित कर रही है। गौरतलब है नेहा और वनश्री के बालों को के एंड वाय ब्यूटी पार्लर की संचालक कल्पना गढ़ेकर द्वारा काटा गया है। नेहा व वनश्री के हेयर डोनेशन वीडियो होप फॉर हेयर इंडिया के सोशल अकाउंट्स पर प्रकाशित भी किए गए है। 

अब तक आधा सैकड़ा ने कराया पंजीयन 

हेयर डोनेशन कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी अनिल राठौर ने बताया कि पिछले चार दिनों में 50 महिलाओं, बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। बैतूल शहर के अलावा मुलताई, आमला, झल्लार क्षेत्र की महिलाओं ने भी अपना पंजीयन कराया है। श्री राठौर ने बताया कि वे स्वयं भी इस तरह के अनूठे कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है। श्री राठौर ने बताया कि बैतूल जिला सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है। केंसर जैसी असाध्य बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए हमारा जिला एक बार फिर सेवा की नई इबारत लिख रहा है। दान में मिले बालों को कार्यक्रम संयोजक गौरी बालापुरे पदम के माध्यम से हेयर फॉर होप इंडिया को भेजा जाएगा। पूरा कार्यक्रम कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए किया जाएगा। आयोजक समूह ने जिले की महिलाओं व बालिकाओं से  से अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर  इस नेक कार्य का साक्षी बनने अनुरोध किया है। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!