जरूरतमंद की मदद में ही सच्चा सुख है:- अलका तातेड़
जीवन तभी सफल है जब हम किसी के काम आए:-निशा बांगरे
बैतूल:- लायन्स क्लब बैतूल सिटी के पदाधिकारियों ने कम्बल और बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी तथा ग्रामीणों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया
ग्राम खड़गड में आज उत्सव का माहौल था सब ग्रामीण बच्चे बूढ़े सभी अपनी परेशानी भूलकर लायन्स क्लब बैतूल सिटी के लोगो के साथ खुशियां मना रहे थे।आदिवासी संस्कृति की लय ताल पर सभी थिरक रहे थे,आज सभी अपनी जरूरत की वस्तु पाकर प्रसन्न थे।परमार्थ कार्य मे सक्रिय,हर जरूरत मंद की मदद में अग्रणी लायंस क्लब बैतूल सिटी द्वारा आज आमला के दूरस्थ ग्रामीण अंचल के ग्राम खड़गड में ग्रामीणों को जरूरतमंद लोगों को ठंड के मद्देनजर कंबल बांटे गए,साथ ही ग्रामीणों को जरूरत की वस्तु भी प्रदान की गई वही गांव के बच्चों को पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया ।साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात ये रही कि सभी को टीकाकरण के लिये जागरूक किया गया और जिन्होंने पहला टीका लगवाया है उन्हें शीघ्र ही समय पर दूसरा टीका लगवाने के लिये कहा गया।तथा जिन्होंने पहला टीका भी नही लगवाया है उन्हें टीका लगवाने को कहा गया।ग्रामीण जनों ने लायन्स क्लब बैतूल सिटी के सदस्यों के कहने पर टीकाकरण के लिये तैयार हुए।आयोजित कार्यक्रम में सभी ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए लायंस क्लब बैतूल सिटी की अध्यक्ष अलका तातेड़ ने कहा कि लायन्स क्लब बैतूल सिटी आप सभी की मदद को हमेशा ही तैयार है।आज ग्रामीणों जनों की मदद करके हम सच्चे सुख का अनुभव कर रहे है।जरूरत मंद लोगो की मदद करके ही सही मायने में खुशी मिलती है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर भोपाल ने कहा कि आमला के इस गांव में मैं हमेशा ही आती हु इस गांव के लोगो की मदद करके मुझे बहुत खुशी होती है।साथ ही गांवों में जाकर जरूरतमंद की मदद करके जो अनुभूति होती है उसे शब्दो मे बयाँ करना मुश्किल है।साथ लायन्स क्लब बैतूल सिटी के अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।ग्रामीण बच्चें पाठ्य सामग्री और चॉकलेट बिस्कुट आदि पाकर बहुत खुश थे तो वही ग्रामीण जन इस ठिठुरते ठंड के मौसम में कम्बल पाकर सुकून का अनुभव कर रहे थे।कार्यक्रम को श्री महावीर हनुमान गौशाला आमला के मनोज वाधवा और देवेंद्र राजपूत ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम मेंलायन्स क्लब बैतूल सिटी अध्यक्ष-लायन अलका तातेङ , सचिव-लायन संदीप गुप्ता , कोषाध्यक्ष-लायन संगीता अवस्थी , जोन चेयरपर्सन-लायन ब्रजमोहन भट्ट , सदस्य-एम जे एफ लायन एच एस रघुवंशी , लायन कश्मीरीलाल बत्रा , लायन राजेश अवस्थी , लायन विवेक पटेल , लायन राहुल पटेल , लायन प्रताप देशमुख,लायन सुरेश अग्रवाल सहित श्री महावीर हनुमान गौशाला आमला के मनोज वाधवा,देवेंद्र राजपूत,पत्रकार रोहित दुबे,पत्रकार दिलीप चौकीकर,ग्राम के सरपंच सुखराम,सचिव राजेन्द्र गंगारे सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements