जिलों में #Corona की रोकथाम के लिए राजधानी से रवाना हुए दल — मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से की टीकाकरण करवाने की अपील

RAKESH SONI

जिलों में #Corona की रोकथाम के लिए राजधानी से रवाना हुए दल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से की टीकाकरण करवाने की अपील

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज प्रातः स्मार्ट उद्यान में पौधा रोपण के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि प्रदेश के जिन 4 स्थानों में संक्रमण अधिक है वहां राजधानी से दल रवाना किए गए हैं। इनमें खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा और रतलाम शामिल हैं। इन जिलों में वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की व्यवस्थाओं को देखेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा में अधिक रोगी संख्या को देखते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए तीन दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में संडे का लॉकडाउन जिन शहरों में पूर्व में रहा है वहां यथावत रहेगा।

परिवार के स्तर पर मनाएं त्यौहार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिस तरह नागरिकों ने ‘ #मेरी_होली_मेरे_घर ‘ के स्लोगन को चरितार्थ किया, उसी तरह आज रंग-पंचमी का त्यौहार एवं अन्य आगामी त्यौहार सादगी से परिवार के स्तर पर मनाएं जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी त्यौहार के जुलूस अथवा गेर का आयोजन नहीं होगा। सामूहिक रूप से पर्व त्यौहार नहीं मनाए जा रहे हैं, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संयम आवश्यक है। जहां अधिक संख्या में संक्रमित रोगी हैं वहां अस्पतालों में बेड संख्या भी बढ़ायी गई है। राज्य सरकार इस कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सभी के प्रयासों से हम संक्रमण पर नियंत्रण कर लेंगे।

#vaccination अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। लगभग सभी जिलों ने लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास किए हैं। जनता से अपील है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कृपया प्राथमिकता पूर्वक टीका अवश्य लगवाएं, यह वेक्सीन संक्रमण से लड़ने की क्षमता विकसित करती है।

गाइड लाइन का पालन हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपील की कि अन्य सावधानियों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजर के उपयोग के साथ ही नागरिकगण मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें जो संक्रमण से बचाव के लिए सबसे प्रभावी माध्यम है। साथ ही सभी लोग #COVID19 की गाइडलाइन का पालन भी करें। जनसहयोग से ही इस महामारी को पूरी तरह रोकने में सफलता मिलेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!