जिले में किसानों को यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी- किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल
बैतूल। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने शनिवार को संक्षिप्त प्रवास के दौरान सांसद श्री डीडी उइके के निवास पर पहुंचकर उनसे भेंट की। इस दौरान विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने भी सर्किट हाउस पहुंचकर श्री पटेल से भेंट की। सांसद एवं विधायक द्वारा जिले में यूरिया की कमी पूर्ति एवं मूंग की खरीदी व्यवस्था में तेजी लाने के अनुरोध पर श्री पटेल ने तत्काल जिले में दो रैक यूरिया उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही मूंग की खरीदी में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी। किसानों को उनकी मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी।
Advertisements
Advertisements