जिले के 6726 खिलाडिय़ों ने अभी तक टैलेंट सर्च कार्यक्रम में भाग लिया

RAKESH SONI

जिले के 6726 खिलाडिय़ों ने अभी तक टैलेंट सर्च कार्यक्रम में भाग लिया

 


बैतूल। मध्य प्रदेश खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय टैलेंट सर्च कार्यक्रम जिले के समस्त विकासखंडों में निर्धारित स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है। गुरूवार 02 सितंबर तक जिले के सभी दस विकासखंडों में लगभग 6726 खिलाड़ी टैलेंट सर्च में भाग ले चुके हैं। यह कार्यक्रम 04 सितंबर तक जारी रहेगा।
जिले के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित टैलेंट सर्च कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी ने जायजा लिया एवं खिलाडिय़ों का फिटनेस टेस्ट के लिए उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समन्वय उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विवेक गौतम कर रहे हैं।

समस्त विकासखंडों पर पुलिस विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को टैलेंट सर्च में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे ने स्पष्ट किया है कि टैलेंट सर्च के लिए जो खिलाड़ी अपना फिटनेस टेस्ट दे चुके हैं, यदि उन्हें एसएमएस द्वारा दोबारा सूचना प्राप्त होती है तो वे पुन: किसी भी केन्द्र पर न पहुंचे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!