जिले के विद्यालयों में आज मनाया जायेगा मातृ पितृ पूजन दिवस।(श्री योग वेदांत सेवा समितियों द्वारा आयोजित होंगे कार्यक्रम)
बैतूल। युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति की देन वेलेंटाइन डे की कुसंस्कृति से बचाकर माता पिता व गुरुजनों का आदर सत्कार करने की सत्प्रेरणा देने वाले महापर्व मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन आज जिले भर के सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में आयोजित किया जावेगा।श्री योग वेदांत सेवा समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि इस आयोजन हेतु बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के पत्र के आधार पर जिला शिक्षाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए है।समिति द्वारा भी जिले के कई विद्यालयों में मातृ पितृ पूजन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।आज सोमवार को भारत भारती आवासीय विद्यालय, जामठी में प्रातः 9 बजे हर्षोल्लास से मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा व 11 बजे यूरो प्राईड एकेडमी सदर सहित अन्य विद्यालयों में पूजन कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्री मदान ने जिले के समस्त छात्र छात्राओं, युवाओं, सामाजिक संगठनों व आम जनता से मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का आग्रह किया है