जिला स्तरीय TLM शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण मेले में शाहपुर की 2 शिक्षिकाओं ने प्राप्त किया द्वितीय व तृतीय स्थान
बैतूल:- बैतूल में 14 मार्च सोमवार को जिला स्तरीय शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण मेले का आयोजन किया गया
जहाँ जिले के सभी विकासखण्डों से शिक्षक – शिक्षिकाएं अपने द्वारा निर्मित शिक्षण सहायक सामग्रियों (TLM) लेकर पहुंचे जिसमें शाहपुर विकासखण्ड की प्राथमिक शाला शाहपुर से श्रीमती निरूपमा वागद्रे ने हिंदी विषय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं माध्यमिक शाला शाहपुर की शिक्षिका श्रीमती ममता अड़लक ने गणित विषय में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया । विकासखण्ड शाहपुर के सभी शिक्षकों व शिक्षा अधिकारियों ने दोनों ही शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी।
Advertisements
Advertisements