जिला स्तरीय क्लस्टर नोडल अधिकारी ग्रामों में कोविड गाइडलाइन के पालन संबंधी समस्याएं चिन्हित करें एवं उनको निराकृत करवाएं- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस
—————————————-
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कोविड-19 गाइडलाइन के पालन करवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त किए जिला स्तरीय क्लस्टर नोडल अधिकारियों से कहा है कि वे सतत् ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें एवं वहां कोविड गाइडलाइन एवं समय-समय पर दिए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाएं। जहां गाइडलाइन अथवा निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है, वहां पालन नहीं होने के कारणों को चिन्हित करें एवं उनको संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर निराकृत करवाएं।
शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय क्लस्टर नोडल अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमण जारी रखें। भ्रमण के दौरान वे यह देखें कि शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो। संक्रमण के बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं में यदि कोई सुधार की जरूरत है, वह भी पूरा करवाएं। क्लस्टर अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि वे अपने क्षेत्र की किसी समस्या को अधूरी छोडक़र न आएं, अपितु वरिष्ठ अधिकारियों अथवा संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर वहां की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से फीवर क्लीनिक में आने वाले लोगों का तत्काल उचित उपचार सुनिश्चित हो, इस बात पर निगरानी रखी जाए। ऐसे लोगों को क्वारेंटाइन करवाने की व्यवस्था का भी पालन हो। ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारेंटाइन अथवा आइसोलेट किए गए लोगों के घरों पर पर्चा चस्पा हो, जिस पर कंट्रोल रूम का नंबर भी लिखा गया हो। क्वारेंटाइन अथवा आइसोलेट किए गए लोगों को उचित दवाइयां एवं बुनियादी जरूरतें उनके क्वारेंटाइन अथवा आइसोलेट स्थल पर ही उपलब्ध हों तथा वे घर के बाहर न निकलें, इस बात की भी निगरानी रखी जाए। उनके परिवारों के अन्य सदस्यों के सैम्पल भी घर से ही लिए जाएं। क्वारेंटाइन अथवा आइसोलेट किए गए लोगों के घरों पर बेरिकेडिंग व्यवस्था भी पुख्ता हो, इस बात भी क्लस्टर अधिकारी ध्यान दें। बाहरी शहरों से गांव में आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से गांव के पंचायत भवन में क्वारेंटाइन किया जाए। इस बात पर भी ध्यान दिया जाए कि इस तरह के लोग अन्य लोगों के मेलजोल में न आएं।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे आईएलआई सर्वे की व्यवस्था पूरी तरह प्रभावी हो, इस बात पर भी क्लस्टर अधिकारी ध्यान दें। आईएलआई टीम गांवों में भीड़ न लगाएं एवं स्वयं भी संक्रमण से सुरक्षित रहे, इसकी भी जरूरत है। ग्रामीण लोगों को सैम्पल देने से उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा होगी, इस बात के लिए भी समझाईश दी जाए, ताकि वे संक्रमण के लक्षण दिखने पर सैम्पल देने में न झिझके। ग्रामीण आरोग्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाइयां मौजूद रहे, इस बात की भी जानकारी रखें। सभी गांवों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन हो। नियम विरूद्ध कोई भी भीड़ इकट्ठी न हो अथवा आयोजन न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई व्यक्ति इस तरह का उल्लंघन कर रहा है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें संबंधित पंचायत भवन में क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था की जाए। क्लस्टर अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि जिन ग्राम पंचायतों में ज्यादा संख्या में पॉजिटिव है, वहां की व्यवस्था पर सतत् ध्यान दिया जाए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य भी सुचारू रूप से संचालित हो, यह भी क्लस्टर अधिकारी देखें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी मौजूद थे।