जिला चिकित्सालय में आपदा प्रबंधन की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
बैतुल:- जिला चिकित्सालय में गुरूवार 28 अक्टूबर को डिजास्टर मैनेजमेंट (आपदा प्रबंधन) की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। आपदा प्रबंधन पर चिकित्सा कर्मियों को होमगार्ड द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। इस प्रशिक्षण में स्टॉफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आपदा से बचने के गुर सिखाये गये। प्रशिक्षण में सुरक्षा के मापदण्डों संबंधी जानकारी प्रदाय करते हुये भूकंप, बाढ़, आंधी, तूफान, महामारी के संबंध में क्या करें क्या न करें संबंधी जानकारी दी गई। होमगार्ड के जवानों ने डेमो देकर चिकित्सा कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया कि आपदा से कैसे बचाव करें एवं जानमाल के नुकसान को कैसे कम किया जाये।
इस दौरान प्रशिक्षणरत् स्टाफ ने त्वरित प्रश्न पूछे एवं उनकी जिज्ञासाओं का
समाधान होमगार्ड दल द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, आरएमओ डॉ. रानू वर्मा सहित होमगार्ड दल एवं जिला चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।