जिला खेल अधिकारी द्वारा बीपीएड कर रहे सम्यवक और आउट सोर्स ग्राउंड मैन को नियम विरूध किया भुगतान

RAKESH SONI

जिला खेल अधिकारी द्वारा बीपीएड कर रहे सम्यवक और आउट सोर्स ग्राउंड मैन को नियम विरूध किया भुगतान

बेतूल:- खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे ने संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक भैंसदेही ललिता धुर्वे एवं आउट सोर्स कर्मचारी ग्राउंड मैन रवि इवने को शासन के नियम विरुद्ध वेतन दिए जाने एवं खेल सामग्री न बांटकर फर्जी पावती वितरण रजिस्टर में दर्ज किये जाने की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को की है
पूर्व खिलाडी रमेश भाटिया ने बताया की ललिता धुर्वे ग्रामीण युवा समन्वयक जो कि सत्र 2018 से बीपीएड की नियमित शिक्षा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से ग्रहण कर रही है,जिनके संबंध में मनु धुर्वे जिला खेल अधिकारी ने संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल को पत्र क्रमांक 0/921/DSYW/2018 दिनाँक 18/07/2018 ललिता धुर्वे के लिए खेल विभाग से बीपीएड में प्रवेश सम्बन्धी अनुमति मांगी थी जिसमें संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल ने पत्र क्रमांक 3699/ खे.यु.क/ स्था/2018 दिनांक 31/7/2018 को “कार्य नही वेतन नहीं” के आधार पर दी जाती है लेकिन जिला खेल अधिकारी मनु धुर्वे द्वारा ग्रामीण युवा समन्वयक ललिता धुर्वे को वर्ष 2018 से लगातर वेतन दिया जा रहा है जबकि ललिता धुर्वे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से नियमित बीपीएड का अध्ययन भोपाल में कर रही है जिसका प्रवेश बी.यू विश्वविद्यालय के बीपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश 22/06/2018 को ही हो गया था,ललिता नियमित रूप से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के बीएड पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रही थी तो फिर ललिता धुर्वे को संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक की कार्य स्थल में उपस्थिती दिखाकर वेतन शासन के नियम विरुद्ध एवं गुमराह करके दिया जा रहा थाl
एक और ललिता धुर्वे द्वारा ग्रामीण युवा समन्वयक वि.खण्ड भीमपुर के रूप में कार्य कर मानदेह प्राप्त किया गया है वही उसी अवधि में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से नियमित विद्यार्थी के रूप में बीपीएड करना बताया गया है भीमपुर वि.खंड बैतूल से भोपाल की दूरी लगभग 260 किलोमीटर है ऐसी स्थिति में यह संभव नहीं है कि दोनों कार्य एक ही समय पर सम्भव हो ठीक इसी प्रकार सत्र 2018-19 और सत्र 2019-20 में जो लाखों रुपये की खेल सामग्री भीमपुर-चिचोली वि.खंड में वितरण की गई है जो ललिता धुर्वे द्वारा वितरण रजिस्टर में दर्ज की गई है जब ललिता धुर्वे कार्य स्थल में उपस्थित थी ही नही तो खेल सामग्री जिन जिन खिलाडियों को वितरण बताया गया है,खेल सामग्री वितरण की भी जांच करने का निवेदन किया है
इसी प्रकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग बैतूल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए ग्राउंड मैन रवि इवने जो 1 अक्टूबर 2018 से 26 जून 2019 तक कुशवाह सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधीन मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम बैतूल में ग्राउंडमैन के पद पर कार्यरत था लेकिन जिसे लगभग 1 वर्ष जुलाई 2019 से जून 2020 तक लगातार कुशवाह सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल द्वारा ग्राउंड मैन का मानदेह दिया गया जबकि रवि ने सत्र 2019-20 में ही जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में बीपीएड कोर्स में प्रवेश ले लिया था कुशवाहा सिक्योरिटी फोर्स भोपाल एवं जिला खेल अधिकारी मनु धुर्वे की मिलीभगत से रवि इवने जो की बैतूल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में ग्राउंड मैन है इसके नाम पर भी वितरण रजिस्टर में खेल सामग्री प्राप्त करना दर्शाया गया है जबकि यह निजी सुरक्षा एजेंसी का ग्राउंड मैन के पद पर कार्यरत कर्मचारी है रवि इवने को ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में कबड्डी कोच के रूप में भी दर्शाया गया है
मनु धुर्वे जिला खेल अधिकारी द्वारा ललिता धुर्वे संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक भैंसदेही को शासन के नियम विरुद्ध वेतन दिए जाने एवं खेल सामग्री न बांटकर फर्जी पावती वितरण रजिस्टर में दर्ज किये जाने पर एवं कुशवाह सिक्योरिटी फोर्स के पूर्व आउट सोर्स कर्मचारी ग्राउंड मैन रवि इवने को भी लगातार 1 वर्ष से कार्य स्थल पर उपस्थित ना होने पर भी वेतन दिए जाने एवं ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में कबड्डी कोच बताकर खेल सामग्री प्रदान की गई है
जिला खेल अधिकारी मनु धुर्वे, ग्रामीण युवा समन्वयक ललिता धुर्वे एवं आउट सोर्स ग्राउंड मैन कर्मचारी रवि इवने के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करेंl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!