जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुई आगामी रणनीति पर चर्चा

RAKESH SONI

जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुई आगामी रणनीति पर चर्चा

बेतूल:-  कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर धीरे-धीरे कम होने पर संतोष व्यक्त किया गया एवं कोरोना कफ्र्यू की आगामी प्रभावशीलता की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक बैतूल श्री निलय डागा, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, भारत-भारती आवासीय विद्यालय के सचिव श्री मोहन नागर, ग्रुप के सदस्य श्री अरूण गोठी, उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री ब्रजआशीष पांडे, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. अरूण जयसिंहपुरे, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री मनजीत सिंह साहनी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री मनोज भार्गव, जनरल किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री बंटी मोटवानी, श्री धीरज हिराणी सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की घटती दर पर संतोष व्यक्त करते हुए आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही भविष्य में आमजन की सुविधा के लिए क्या कदम उठाए जाना है, उन पर भी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रुप के सदस्यों से सुझाव लिए गए। इस दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से टीकाकरण करवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान, एसडीएम श्री सीएल चनाप, संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव रंजन पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!