जल जीवन मिशन एवं पीएचइडी मध्य प्रदेश के संचालक द्वारा ग्राम भारतीय महिला मंडल का औचक निरीक्षण एवं जल जीवन मिशन हेतु कार्यशाला आयोजन।
सारनी। संस्था ग्राम भारती महिला मंडल कल दिनांक 29 11:00 2021 को मध्य प्रदेश जल जीवन मिशन पीएचइडी के संचालक s&i श्री पीके मैदमवार एवं श्रीमती अर्चना मैदमवार संस्था की आजीवन सदस्य द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर को क्रियाशील घरेलू कनेक्शन से जोड़कर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के साथ क्रियान्वयन सहयोगी संस्था के रूप में ग्राम भारती महिला मंडल के प्रशिक्षण कक्ष में परियोजना प्रबंधक को एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ परिचय हुआ साथ ही उन्होंने बताया मेरे द्वारा पहले भी बहुत बार संस्था का निरीक्षण किया गया संस्था का कार्य छोटा था किंतु आज संस्था की तरक्की और विकास को देखकर प्रसन्नता हुई अचार फैक्ट्री में अचार निर्माण एवं गुणवत्ता की तथा संस्था परिसर की साफ-सफाई की प्रशंसा की गई ग्राम भारतीय महिला मंडल का बैतूल जिले में जल जीवन मिशन एवं पीएचई के माध्यम से संचालित पेयजल योजना हेतु आईएस ए के रूप में चयन किया गया है जिसके लिए श्रीमती भारतीय अग्रवाल अध्यक्ष ग्राम भारती महिला मंडल एवं उनकी टीम को बधाई दी गई
ग्राम भारती महिला मंडल आईएस ए द्वारा मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बेतूल के मार्गदर्शन में परियोजना प्रबंधक को एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को जल जीवन मिशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रुप में श्री भूपेंद्र सिंह मैनवे जिला सलाहकार आईईसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल एवं श्रीमती भारतीय अग्रवाल अध्यक्ष ग्राम भारती महिला मंडल तथा लीलाधर गड़े कर परियोजना अधिकारी ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक विकासखंड सेशन चयनित 30 ग्राम इस प्रकार जिले के कुल 300 ग्रामों में प्रचार प्रसार प्रशिक्षण बीडब्ल्यूएससी के गठन बैंक खाते खोले जाने के के साथ-साथ नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन संधारण संचालन जल परीक्षण हेतु स्थानीय आंवले के प्रशिक्षण देने हेतु रणनीति तैयार की गई साथ ही जल संरक्षण के साथ-साथ विभागों से समन्वय करने के साथ पंचायत से समन्वय हेतु जानकारी दी गई जल जीवन मिशन की सफलता हेतु प्रयोग किए जाने वाले उपायों एवं व्यवहार आधारित आदतों में बदलाव नल कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित करने की जानकारी एवं उसके लाभ के बारे में बताया गया ग्राम जल स्वच्छता समिति के गठन एवं क्रियान्वयन के नियमों से अवगत कराया गया आई सी टीम सदस्य श्रीमती सीतू बेले द्वारा जल जीवन मिशन पर सुंदर गीत की प्रस्तुति की गई निर्धारित फॉर्मेट को कैसे भरना वह भी बताया जल की निरंतर पर्याप्त एवं स्थाई जल प्रदाय की व्यवस्था हेतु संरचनात्मक विश्लेषण द्वारा जल की महत्ता एवं उपयोगिता पर विस्तार से अवगत कराया गया अध्यक्ष श्रीमती भारतीय अग्रवाल ने नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही उपयुक्त प्रशिक्षण में संस्था की ओर से संस्था की टीम श्रीमती नंदा सोनी हित कला विजयवाड़ा ज्योति बागड़ी शबनम शैक्ख रंजीत दुर्गे देवेंद्र पवार आकाश साहू शिल्पा वर्मा नीरज उमरे अविनाश मकोड़े पारुल खातरकर हरिदेव धुर्वे शुभम साहू एवं अन्य सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे l