जल जीवन मिशन अंतर्गत नल-जल योजनाओं का कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो
पंप ऑपरेटर्स को योजना के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाए- कलेक्टर

बैतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत नल-जल योजनाओं का कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि योजनाओं में सामग्री की गुणवत्ता के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि घरों तक पेयजल की आपूर्ति में कोई अवरोध न हो। बुधवार को आयोजित जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के पंप ऑपरेटर्स को योजना के संचालन के संबंध में तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाए, ताकि सामग्री की टूट-फूट न हो। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री रंजन सिंह ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कुछ स्थानों पर योजनाओं की पूर्णता में विलंब होने पर कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदारों की बैठक भी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में नल कनेक्शन की स्थिति की भी समीक्षा की। नल-जल योजनाओं के कनेक्शन में वोल्टेज एवं विद्युत कनेक्शन की आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत, शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements