जल्द होगे कालीमाई व्यापारी संघ के चुनाव

RAKESH SONI

जल्द होगे कालीमाई व्यापारी संघ के चुनाव

सर्व सम्मति से चुनाव तक रमेश हारोड़े रहेंगे कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
व्यापारियों ने चुनाव हेतु सर्व सम्मति से बनाई चुनाव संचालन एवं प्रबंधन समिति

सारणी। शनिवार को कालीमाई व्यापारी संघ की वृहत बैठक डोंगरे लौन कैलाश नगर मैं संपन्न हुई जहाँ बड़ी संख्या कालीमाई व्यापारी संघ से जुड़े व्यापारी उपस्थित थे कालीमाई व्यापारी संघ के सचिव देवेंद्र सोनी ने बताया की व्यापारियों की इस बैठक में अध्यक्ष रमेश हारोडे ने कहा की 16 दिसंबर 2020 को कार्यकाल समाप्त हो चुका है कोविड के कारण वर्ष 2021 का सदस्यता अभियान लेट हुवा है। सदस्यता अभियान उपरांत चुनाव संबंधित प्रक्रिया संपन्न कराई जानी है इस हेतू मैं पद से इस्तीफा देता हूँ वरिष्ठ व्यापारी राजू आहूजा ने रमेश हारोडे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होते तक उपस्थित व्यापारियों ने रमेश हारोड़े को व्यापारी संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए चुनाव संचालन एवं प्रबंधन हेतु समीती बनाई गई और देवेंद्र सोनी,सुखदेव धोटे,वीरेंद्र सोलंकी,विनोद झरबड़े,मनीष सोनी ,कमलेश पटैया,मुस्ताक कादरी को जल्द से जल्द चुनाव हेतु नियम शर्त दिशा निर्देश के बना कर चुनाव सम्पन कराने की जिम्मेदारी उपस्थित व्यापारियो ने एक राय बनाकर दी। इस अवसर पर प्रकाश शिवहरे रमेश वर्मा देवेंद्र देशमुख शिव पाल संतोष धोटे सुखनंदन चौरे राजू मोहंती सुरेश खोसला कमलेश पटैया रवी कौशिक वीर सिंह रघुवंशी जगदीश पवार विनोद झारबडे सुखदेव होटल राजेंद्र कुमार माने मोहम्मद रहमान रविंद्र सिंह चौहान पंजाब राव देशमुख एवं अन्य व्यापारी उपस्थित है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!