जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड में रोपे विभिन्न प्रजातियों के 100 फलदार पौधे

RAKESH SONI

जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड में रोपे विभिन्न प्रजातियों के 100 फलदार पौधे

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष” होने पर शुकवार 17 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 22 शासकीय संजय निकुंज नर्सरी के समीप स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड परिसर में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री पीजे शर्मा, भाजपा के जिला महामंत्री श्री कमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री रंजीत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सुधा चंद्रा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री नागेंद्र निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम, नेता प्रतिपक्ष श्री संजय अग्रवाल, सभापति श्री बबलू वामनकर एवं पार्षदगण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वार्ड 22 स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड परसिर में विभिन्न प्रजाति के फलदार, छायादार पौधों का रोपण अतिथियों द्वारा किया गया। संजय निकुंज नर्सरी के कवर्ड कैंपस में रोपे गए पौधों की रक्षा के लिए ट्रीगार्ड भी लगाए गए हैं। परिसर में कटहल, मोरछली, अशोक, सप्तपर्णी, अमरूद, बादाम, जामुन, आम, आंवला के 100 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मौके पर पार्षद श्रीमती सुनंदा पाटिल, श्री रेवाशंकर मगरदे, श्री संदीप झपाटे , श्री अजय साकरे , श्री संतोष देशमुख , श्री जीपी सिंह , नपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री महेंद्र भारती , श्री समीर मसीद , श्री प्रकाश शिवहरे , श्री जगदीश पवार , श्री विनय मदने , श्री विन्नी राय , श्री राहुल कापसे , श्री प्रवीण सोनी , श्री राजकुमार नागले . श्री राकेश बारंगे , श्री बाबू सिंह , रवि देशमुख, बंटी अग्रवाल, शिबू सिंह, प्रकाश डेहरिया, मोनू साहू, योगेश बर्डे, ग्राम भारती महिला मंडल से श्रीमती भारती अग्रवाल , नगर पालिका परिषद के स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार , उपयंत्री श्री रविंद्र वराठे , श्री केएल सोनारे , श्री विनायक बागड़े , श्री राजेश वागद्रे , श्री जीएस पांडे , श्री महेश शर्मा , श्री जीवन बोहित , श्री सुनील सहारे , श्री सुनील यादव , श्री गुरूस्वामी एरूलू , श्री संजीत मंडल समेत अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी , कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!