जनता के संघर्ष की वजह से क्षेत्र में 5000 श्रमिकों को कार्य मिलेगा:- डॉ कृष्णा मोदी
सारणी।करीब 10-12 व राज्य सरकार में सुखाखाना खरडोंगरी में उद्योग खोलने हेतू स्वीकृति कर दी थी पस्तु सरकार एवं जन प्रतिनीधियों के द्वारा उचित ध्यान न देने की वजह से नई खुल सकी। परन्तु पाथाखेड़ा मारली शोभापुरवगढ़ाना क्षेत्र दिन पर दिन उजड़ रहा था स्वीकृति खदाने एवं सुखाडाना उद्योग भी नहीं खुल को तय क्षेत्र के प्रबुद्ध संघर्षशील नागरिकों में उद्योग बचाओं नगर बचाओं संघर्ष समिति निर्दलीय की स्थापना कर आज से 3 वर्ष पहले 1 मई 2018 को सारखी में सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने हेतु जन आंदोलन शुरू या उक्त जनआंदोलन में काफी विकराल रूप धारण कर लिया था क्यों कि क्षेत्र के सभी अधिक संगठन व्यापारी संघटेन्ट संगठन नगर के एवं बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थियों ठेकेदारी संगठन आदि सभी के सहयोग से सरकार को झुकना पड़ा और आश्वासन देना पड़ा कि जल्द से जल्द खोलवसुखाना उद्योग खोलने और मारली को तहसील का दर्जा आदि दिलाने पर कार्यवाही होगी।
संघर्ष समिति ने जिला प्रशासन राज्य प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने हेतु कार्यवाही भी को कोरोना 19 लगने के बाद तथा क्षेत्र में नये जनप्रतिनिधियों के आगमन एवं उनके सहयोग से दिनांक 27 मई 2021 को राज्य सरकार ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित प्रशासनों को आदेश भी निकाल दिया है। उक्त को खोलने में मई 2016 में संघर्ष करने वाले समस्त नागरिकों को उनके किये गये सराहनीय कार्यों के लिए तथा जो क्षेत्र में नये जन प्रतिनिधि आये उनके द्वारा सहयोग देने के लिए संघर्ष समिति सभी को क्रांतिकारी बधाई देती है तथा आशा करती है कि जो खाने खोलने हेतु सारी कार्यवाही हो चुकी है। सिर्फ खदान खोलने का टेण्डर आदि निकालने का कार्य रह गया है। जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाय ताकि जनता को पुनः संघर्ष हेतु न उतरना पड़े।