छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की PG द्वितीय सेमेस्टर रेगुलर/प्राइवेट छात्रों की परीक्षाएं 20 जुलाई से होगी प्रारंभ :- कुलदीप साहु
सारनी:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी के नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु ने बताया कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की पीजी पाठ्यक्रम MA,MSC,M.com, द्वितीय सेमेस्टर रेगुलर/प्राइवेट छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से 20 जुलाई से प्रारंभ होगी
जिसमें 20 जुलाई को विश्वविद्यालय द्वारा सभी कक्षाओं के प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड होंगे।
21 जुलाई से छात्रों के प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका जमा करने की पावती डाउनलोड होना चालू होगी।
21 से 27 जुलाई परीक्षार्थी कक्षावार/विषयवार प्रश्न पत्र www.cuc.ac.in से डाउनलोड करें एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं में विश्वविद्यालय के दिए गए निर्देशानुसार अपने निवास स्थान पर रहकर स्वलेखन से प्रश्न पत्रों को हल करें
28 जुलाई से 31 जुलाई तक अलग-अलग दिन अलग-अलग कक्षाओं की कॉपी विश्वविद्यालय के नोटिफिकेशन के अनुसार उसी महाविद्यालय में जमा होगी। जिस महाविद्यालय का वह छात्र हैं।
कुलदीप साहु ने बताया कि इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।