छात्र – छात्राओं को नहीं बिठाते बस चालक बस में :- नरेंद्र वाडिवा
सारणी:- आज एनएसयूआई के छात्र नेता नरेंद्र वाडीवा ने घोड़ाडोगंरी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की हैं की सारनी से भोपाल जाने वाली जितनी भी बसे हैं,वह शासकीय महाविद्यालय बगडोना में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बस में नहीं बिठाते हैं,छात्र इसका विरोध करते हैं तो उन्हे धमकाने का काम किया जाता हैं । शासकीय महाविद्यालय बगडोना में हजारों छात्र छात्राएं पढ़ाई करने जाते हैं । ऐसे में बस चालक और एजेंटो द्वारा उन्हे नहीं बेटाना उनके भविष्य के साथ खिलवाड करने का काम किया जा रहा हैं ।
कांग्रेस आईटी एंव सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने मांग की हैं की दूर-दराज से आने वाले छात्र – छात्राओं का मंथली पास बनाया जाये और छात्र छात्राओं को सभी बसों में बैठने की बस संचालको को आदेश किया जाय । अगर छात्र छात्राओं की समस्या का निराकरण जल्द नहीं होता हैं तो हम उग्र आंदोलन करेगें जिसकी जवाबदेह शासन प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन सौंपने वालो में – हेमंत धोटे,गौतम नागले कामेश माकोड़े,प्रवीण मंडलेकर,सुमित बेले,लक्ष्मण नर्रे मुख्य रूप से उपस्थित थे ।