छठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए भोजपुरी एकता मंच ने सभी सहयोगियों सम्मान किया गया

RAKESH SONI

छठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए भोजपुरी एकता मंच ने सभी सहयोगियों सम्मान किया गया

सारनी:- सारनी के सतपुड़ा डैम सारनी में भोजपुरी एकता मंच के तत्वाधान में छठ पूजा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया। 10 नवंबर कार्यक्रम का शुभांरभ आमला सारनी विधानसभा के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे व समापन सांसद दुर्गादास उइके ने किया। जबकि इस कार्यक्रम का रंगारंग समापन 11 नंवम्बर किया गया। भोजपुरी एकता मंच के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि सफल आयोजन के लिए नगर पालिका परिषद सारनी के नपा अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती और नपा भीम बहादुर थापा,वाहनों की पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी आदित्य सेन,पूजा स्थल को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए स्वास्थ्य निरीक्षक कमल किशोर भावसार, पानी में किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए गोताखोरों मैं मंगल और उनकी पूरी टीम,जल व्यवस्था के लिए ओपी सिंह,जलकुंभी की सफाई करने के लिए दिलीप झोड़, साईं लाइटिंग से योगेश,रूही साउंड के लिए जुल्फीकार, स्वास्थ्य विभाग से शिवावाई कर उनकी पूरी टीम, ड्रोन कैमरा एवं फोटोग्राफी के लिए रोशन महोबे और उनकी पूरी टीम,फायर विभाग हरेंद्र भारती और उनकी पूरी टीम,मां वैष्णो देवी जागरण ग्रुप से सुनील सिंह, गायिका अनमोल सिंह,ज्योति विश्वकर्मा,सविता मिश्रा असित विश्वास, आतिशबाजी के लिए प्रदीप झा और मयूर, प्रसाद बनाने के लिए लक्ष्मण साहू, मनमोहक झांकियां प्रस्तुत करने के लिए सत्या डांस ग्रुप के संचालक मनीष कोरी को सम्मानित किया गया है। इसके नपा प्रशासन,पुलिस प्रशासन,एमपीईबी सारनी,वेकोलि का आभार व्यक्त भोजपुरी एकता मंच द्वारा किया गया है। वही कार्यक्रम के अतिथि सांसद दुर्गादास उइके,आमला-सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा पवार,घोड़ाडोंगरी तहसीलदार विरेन्द्र उईके,जल प्रहरी मोहन नागर,भाजपा के वरिष्ठ नेता चेतन भार्गव, वेकोलि मुख्य महाप्रबंधक,मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेन्द्र भारती,नगर पालिका उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा,एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान,थाना प्रभारी आदित्य सेन,यूनियन नेता विजेंद्र सिंह, भरत सिंह,व्यापारी संघ अध्यक्ष शोभापुर रमेश हारोड़े, बगडोना अध्यक्ष राजू बत्रा,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भगवान जावरे,तिरूपति ऐरूलू सहित नगर पालिका परिषद के पार्षदों तथा सभी पत्रकारों का कार्यक्रम में पधारने के लिये आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!