छठ पूजा घाट पर होगा प्रतिमाओं का विसर्जन, नगर पालिका ने की तैयारियां पूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ गोताखोर रहेंगे तैनात, टेंट, लाइटिंग की व्यवस्था पूरी, पानी में उतरकर विसर्जन पर मनाही।

RAKESH SONI

छठ पूजा घाट पर होगा प्रतिमाओं का विसर्जन, नगर पालिका ने की तैयारियां पूरी

 

सुरक्षा उपकरणों के साथ गोताखोर रहेंगे तैनात, टेंट, लाइटिंग की व्यवस्था पूरी, पानी में उतरकर विसर्जन पर मनाही।

 

 

सारनी। सतपुड़ा डेम स्थित छठ पूजा घाट पर इस वर्ष भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन स्थल पर व्यवस्थाएं करने के लिए नगर पालिका पिछले चार – पांच दिनों से कार्य कर रही है। स्थल पर जरूरी व्यवस्थाओं को शनिवार को अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम रूप दिया गया। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा सामग्री के साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे।
नगर पालिका परिषद सारनी ने हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा घाट पर विसर्जन की व्यवस्था की है । मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम ने बताया कि छठ पूजा स्थल पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कुंड, आवगमन पहुंच मार्ग, समतलीकरण किया गया है। इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट की व्यवस्था भी की है। प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर लगाया गया है। शासन के निर्देशानुसार यहां प्रतिमाओं का विसर्जन में किया जाएगा। बारिश के कारण छठ पूजा घाट के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है। इसकी निकासी कर जरूरी क्षेत्रों में स्टोन डस्ट डलवाई गई । इसके अलावा जेसीबी के जरिए इसे साफ किया गया। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए उपयंत्री श्री रविंद्र वराठे, श्री कमलेश पटेल, श्री विनायक बागड़े, श्री सुखदेव बोरहपी एवं समयपाल श्री सुनील सहारे यहां पहुंचे। जरूरी कार्यों को शाम तक पूरा कराया गया। रविवार को सुबह से रात तक यहां विसर्जन किए जाएंगे। पूरे समय यहां नाव, लाइफ जैकेट एवं ट्यूबों के साथ नगर पालिका की ओर से गोताखोर तैनात किए जाएंगे। चूंकि बारिश के कारण डेम का जलस्तर ज्यादा है, इसलिए किसी को भी पानी में उतरने की अनुमति नहीं होगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!