छठ पूजा घाट पर तीन दिनों तक नगर पालिका की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन।
प्रतिमाएं विसर्जन करने आए मंडलों ने भी की प्रशंसा, प्रशासनिक स्तर पर सारे मापदंडों का किया गया पालन, नपा का अमला पूरे समय रहा मुस्तैद।
सारनी। नगर पालिका क्षेत्र में सतपुड़ा डेम के छठ पूजा घाट पर तीन दिनों तक प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। नगर पालिका की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच प्रतिमाएं स्थापित करने वाले मंडलों ने सुिवधापूर्वक शासन के मापदंडों के मुताबिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया। नगर पालिका का अमला इस दौरान पूरे समय मौजूद रहा।
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 13 एबी टाइप कॉलोनी स्थित सतपुड़ा डेम के छठ पूजा स्थल पर नगर पालिका ने प्रतिमाएं विसर्जन की व्यवस्थाएं की थी। विसर्जन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री केके भावासार ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा, नेता प्रतिपक्ष श्री संजय अग्रवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी.के. मेश्राम के निर्देश पर उक्त व्यवस्थाएं की गई थी। शासन की गाइड लाइन के अनुसार जलस्रोतों को बचाए रखने के लिए प्रतिमाओं का विसर्जन एक ही स्थान पर किया गया। इसमें प्रतिमा स्थापित करने वाले मंडलों का पूरा सहयोग मिला। नगर पालिका ने विसर्जन स्थल पर हाईड्रा क्रेन, लाइफ जैकेट, सुरक्षा ट्यूब समेत तैनात गोताखोर, नाव की व्यवस्था की थी। इसके अलावा घाट पर टेंट, लाइटिंग, जनरेटर सैट लगाए गए थे। वहीं आवागमन के लिए स्टोन डस्ट डालकर अस्थाई सड़क का नर्माण कया गया था। लगाए गए थे। इसके अलावा उपयंत्री श्री रविंद्र वराठे, श्री कमलेश पटेल, श्री नितिन मीना, श्री सुखदेव बोहपी, श्री श्रीपत काटोलकर, श्री सुनील सहारे, श्री सुनील यादव, श्री गुरूस्वामी एरूलू, आरके मरकरम, जीवनलाल बोहित, संदीप डोंगरे, सतपाल सोना सहित अन्य कर्मचारियों ने व्यवस्थाएं संभाली। विसर्जन स्थल पर गंदगी ना हो इसके लिए 24 घंटे टीम तैनात रखी गई। श्री भावसार ने बताया मंडल के सदस्यों ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा प्रशासन के आला अधिकारी विसर्जन स्थल पर पहुंच कर व्यवस्थाओं को सराहा। एसडीओपी श्री महेंद्र सिंह चौहान, थानाप्रभारी आदित्य सेन और पुलिस विभाग ने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए थे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम ने कहा कि पूरी टीम ने विसर्जन के दिनों में बेहतरीन कार्य किया है। लगातार व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा रहा है। मंडलों ने भी नगर पालिका की व्यवस्थाओं में भरपूर सहयोग किया। श्री मेश्राम ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया है।