चुनाव लड़ने वाले भाजपाइयों की सहायता हेतु प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे भाजपा के मीडिया प्रभारी विशाल बत्रा

निवास स्थित कार्यालय पर भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता-अभ्यर्थी कर सकता है संपर्क
घोड़ाडोंगरी । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चुनाव लड़ने जा रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं की नामांकन एवं चुनाव प्रक्रिया में सहायता के लिए भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी विशाल बत्रा प्रतिदिन सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक अपने निवास स्थित कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। घोड़ाडोंगरी संपूर्ण जनपद क्षेत्र के किसी भी चुनाव के नामांकन भरने एवं अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है। भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी विशाल बत्रा ने कहा कि यह हमारे उन कार्यकर्ताओं के चुनाव लड़ने का अवसर है जो कि रात दिन पार्टी के लिए बूथ पर सक्रिय रहते हैं। अतः पार्टी संगठन के नेता के रूप में यह मेरी भी जिम्मेदारी है कि इस मौके पर उनकी हर संभव सहायता करूं । इस हेतु मैंने नामांकन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक अपने सभी अन्य कार्यक्रम निरस्त कर सुबह 10 से दोपहर 3:00 बजे तक प्रतिदिन घोड़ाडोंगरी में अपने कार्यालय पर उपलब्ध रहने का निर्णय लिया है। इस समय में भाजपा के कोई भी कार्यकर्ता एवं पूरे जनपद क्षेत्र के किसी भी चुनाव में भाग लेने जा रहे भाजपा कार्यकर्ता-अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मुझसे घोड़ाडोंगरी में मेरे कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। उनकी हर संभव सहायता की जाएगी।