चिचोली निवासी 90 वर्षीय गुलाब बाई ने जीती कोरोना से जंग
बैतूल:- जिले में इन दिनों अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बने कोविड केयर सेंटर्स में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के कन्या छात्रावास में बनाये गए कोविड केयर सेंटर में 11 अप्रैल को चिचोली निवासी 90 वर्षीय श्रीमती गुलाबबाई पति श्री इन्द्रदत्त मदरेले को कोविड पॉजिटिव आने पर भर्ती किया गया। उनका ऑक्सीजन स्तर लगातार कम ज्यादा होता रहा, परन्तु गुलाबबाई ने हिम्मत नहीं हारी। वे अपने मनोबल से 22 अप्रैल को कोविड केयर सेंटर चिचोली से स्वस्थ होकर अपने घर के लिये रवाना हुईं।
गुलाबबाई ने बताया कि यहां उनकी घर जैसे देखभाल की गयी। समय पर दवाइयां, भोजन एवं सभी आवश्यकताओं की पूर्ति की गयी। डॉ. वेदप्रकाश डेहरिया द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरित भी किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अतुलकर का भी स्वस्थ होने में पर्याप्त योगदान रहा।