चक्कर रोड पर वैक्सीनेशन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
बैतूल। भाजपा महिला मोर्चा उमा पवार जी एवं युवा नेत्री माधुरी साबले के नेतृत्व में सोमवार को वेक्सीनेशन के लिए आम लोगों को जागरूक करने शहर के चक्कर रोड क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान घर-घर जाकर खासतौर से महिलाओं को उनके मन में वेक्सीन लगाने को लेकर बैठे भ्रम को दूर किया गया और कोरोना जैसी महामारी से खुद को और अपने परिवार को बचाने सभी पात्र सदस्यों को जल्द से जल्द आवश्यक रूप से वेक्सीनेशन कराने की सलाह दी। अभियान का असर यह हुआ कि अधिकांश महिलाओं ने जल्द ही टीका लगाए जाने का संकल्प लिया। अभियान के दौरान मनीष मिसर, संध्या बोहरे, माधुरी साबले उमा पवार, कोमल लुधियानी भी साथ थे।
Advertisements
Advertisements