चंपत राय जी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान:- प्रवीण गुगनानी

RAKESH SONI

चंपत राय जी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान:- प्रवीण गुगनानी

बैतूल। राममंदिर ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में भूमि क्रय करने को लेकर बहुत विलाप मचा हुआ है इन दिनों जबकि यह पूरी पारदर्शिता से किया गया।
जिन श्रीमान Champat Rai जी को निशाना बनाया जा रहा है, आवश्यक है कि हम उनके विषय मे भली भांति जान समझ ले। जमीन क्रय विक्रय का यह सौदा 2011 का था और समय के साथ-साथ जमीन के मूल्यों में भी वृद्धि होती है उसी के अनुरूप यह सौदा किया गया
समाजसेवी प्रवीण गुगनानी ने बताया कि चंपतराय फिजिक्स के प्रोफेसर रहे हैं। संघ के प्रचारक हैं अर्थात सन्यासी हैं। घर परिवार छोड़कर कर संघ हेतु कार्य करते हुए ही उनका अब तक का जीवन बीता है।
श्री गुगनानी ने बताया कि चंपत राय जी के बैतूल प्रवास के दौरान उन्होंने बैतूल जिले की गौशालाओं का निरीक्षण कर संतुष्टि जताई और सभी हिंदूवादी संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए आग्रह किया उस समय भी श्री चंपत राय जी ने कहा था श्रीराम मेरे नाथ हैं और रामकाज ही मेरा पगहा है। अब ऐसे चंपतराय जी पर ये विघ्नसंतोषी, पेट मरोड़िये, उल्टे पैदा हुए लोग आरोप लगा भी देंगे तो समाज इन इनकी बातों पर विश्वास नहीं करेगा कपटियों पर विश्वास करेगा?
देश अभी राममंदिर निर्माण का मधुर संगीत सुन रहा है, उस मध्य ये प्रेत ध्वनि निकाल रहे लोगों को जाने दीजिए

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!