घोड़ाडोंगरी विकासखंड में अंतरा फाउंडेशन ने वितरित की कोविड सुरक्षा सामग्री
बैतूल:- जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड में अंतरा फाउंडेशन द्वारा कोविड सुरक्षा सामग्री (पीपीई किट व उपकरण) वितरित करना आरम्भ किया गया है।
घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (01), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (05), उप स्वास्थ्य केंद्र (38), प्रसव केंद्र (06), कोविड केयर सेंटर (01), कोविड टेस्टिंग सेंटर (01) और आंगनवाड़ी केन्द्रों (383) में कार्यरत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जमीनी कार्यकर्ताओं हेतु वितरण कार्य का शुभारंभ शनिवार से किया गया।
इसके अंतर्गत कोविड सुरक्षा सामग्री घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के 1065 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदान की जा रही है जिसमे सेक्टर सुपरवाइजर (10), एम.पी.डब्ल्यू (11), एएनएम (44), सीएचओ (20), आशा सहयोगी (17), लेडी सुपरवाइजर-महिला एवं बाल विकास विभाग (15), आशा कार्यकर्ता (200), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (380) व आंगनबाड़ी सहायिका (383) सम्मिलित हैं।
ब्लाक के प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को तीन-तीन के मान से एन-95 मास्क कुल 3237 मास्क, प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप-स्वास्थ्य केंद्र, प्रसव कक्ष, कोविड केयर सेंटर, कोविड सैंपल टेस्ट साइट तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 500 एम.एल. सैनिटाइजर देने के मान से 467 बोतल, प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए 44 इंफ्रारेड थर्मामीटर, प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आशा कार्यकर्ताओं के लिए 206 पल्स ऑक्सीमीटर, ए.एन.एम./सी.एच.ओ. के लिए 1324 ग्लव्स, स्क्रीनिंग उपकरणों के लिए 500 बैटरियाँ और कोविड केयर सेंटर व कोविड सैंपल टेस्ट साइट के लिए 240 मेडिकल मास्क दिए जायेंगे।
कोविड सुरक्षा सामग्री व उपकरण प्रदान करने के पश्चात सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कोविड सुरक्षा सामग्री और स्क्रीनिंग उपकरणों के उपयोग’ पर ज़ूम एप के जरिए सेक्टर स्तरीय वर्चुअल प्रशिक्षण भी किया जायेगा।
आगामी माह में जिले के सभी विकासखंडों में कार्यरत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जमीनी कार्यकर्ताओं को भी कोविड सुरक्षा सामग्री एवं उपकरण प्रदान करने के लिए अंतरा फाउंडेशन प्रयासरत है।
अंतरा फाउंडेशन द्वारा जिले के 05 विकासखंडों बैतूल ग्रामीण (सेहरा), भैंसदेही, भीमपुर, शाहपुर और घोड़ाडोंगरी में मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण के संकेतकों में सुधार हेतु अक्षिता कार्यक्रम का क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जा रहा है।