घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के भूतपूर्व सैनिक संघ ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणव मिश्रा का किया भव्य स्वाग
सरणी। भुर्त पुर्व सैनिक संघ घोड़ाडोंगरी ब्लाग के तत्वावधान में सारणी नगर पालिका के सभागृह में बैतूल जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से नए पोस्टिंग आए रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणव मिश्रा जी का घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के सभी पूर्व सैनिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सैनिक भाईयों ने अपना अपना परिचय दिया। भुर्त पुर्व सैनिक संघ ब्लाग अध्यक्ष मुन्नालाल कापसे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ सैनिकों की परेशानीयो से अवगत कराया । जिसमें मुख्य रूप से बैतूल जिले में इसीएचएस के तहत जिलें में हास्पीटल की सुविधा मिले , सीएसडी केंन्टीग सप्ताह भर खुलने की मांग की, वहीं भुर्त पुर्व सैनिकों को बैतूल जिले में प्राथमिकता से रोजगार वह बिजनेस के लिए हर संभव मदद मिले ।
जिसमें कर्नल साहब ने सभी प्रमुख समस्या को हल करने का आश्वासन दे कर सैनिकों की परेशानियों का हल निकालने का आश्वासन दिया। कर्नल साहब ने राज्य एवं केंद्र के सभी निकली वैकेंसीयो के बार में जानकारी दी। नये आये रिटायर्ड सैनिकों को वैकेंसी की जानकारी दी उनको वैकेंसी भरने के लिए कहा वह पूर्व सैनिक घोड़ाडोंगरी ब्लॉक से आये अधिक संख्या ने उपस्थिति दी जिनमें मुख्य रूप से भूतपूर्व सैनिक मुन्नालाल कापसे धनराज बिसन्दे मनोहर बिसन्दे प्रकाश गिडोडे
राजेंद्र सोनी विनोद झा संभा हडारे मुकेश कुशवाहा अनवर खान दीपक कुमार राजेश पुरी गोस्वामी शिवलाल सिंह अनिल साकरे संतोष उईके सुरजन उईके सुभाष मंडल रुपलाल उईके प्रवीण साढे प्रवीण साकरे मधु पवार सहित प्रमुख साथी उपस्थित थे सभी सैनिकों ने कर्नल साहब का आभार व्यक्त किया।
ब्लाक अध्यक्ष
मुन्नालाल कापसे ने सभी सैनिकों का आभार व्यक्त करते हूऐ सभी से आग्रह किया कि ऐसे संगठित रहे और संगठन को मार्गदर्शन करे और सहयोग प्रदान करें ऐसे आशा व्यक्त की।