घर जैसे माहौल में हुआ उपचार कोविड केयर सेंटर आठनेर से कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीज
बैतूल:- स्वास्थ्य विभाग के कोविड केयर सेंटर आठनेर में उपचार पाकर कोरोना से स्वस्थ होकर मरीज घर लौट रहे हैं। आठनेर के कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होकर रवाना होते हुये व्यक्तियों ने बताया कि यहां के चिकित्सकों, नर्सेस एवं स्टाफ द्वारा घर के सदस्यों की तरह देखरेख की गई, जिसका परिणाम यह हुआ कि शीघ्र स्वस्थ होकर हम अपने घरों को रवाना हो रहे हैं।
माण्डवी निवासी 60 वर्षीय श्री तुलसीराम पिता श्री रघुनाथ दवंडे, आठनेर निवासी 65 वर्षीय श्रीमती प्रभावती श्री बाबूराव सिरपुरे ने बताया कि 15 एवं 17 अप्रैल 2021 को हमारी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हमें कोविड केयर सेंटर आठनेर में 19 एवं 20 अप्रैल 2021 को रखा गया। यहां समय-समय पर हमें दवाइयां उपलब्ध कराईं गयीं। यहां साफ सफाई, चाय, नाश्ता एवं भोजन व्यवस्था बेहतर मिली। सभी के द्वारा घर के सदस्यों की तरह अपनेपन के साथ देखरेख की गई, जिससे हम जल्दी स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं।
रवाना हो रहे स्वस्थ व्यक्तियों को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषि माहौर कोविड सेंटर प्रभारी डॉ. सुमित पटैया सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। रवाना हो रहे स्वस्थ व्यक्तियों ने शासन की इस नि:शुल्क सुविधा हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार माना है।