घर-घर वंदना के तहेत
सारनी:- अंबेडकर वार्ड क्रमांक 15 में स्थापित तथागत गौतम बुध एवं भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित स्थल संत गुणवंत सेवा समिति प्रांगण में कल दिनांक 17,06, 21, दिन गुरुवार को घर-घर वंदना के तहेत यहां तथागत गौतम बुध एवं बाबा साहब के प्रतिमा स्थल पर वंदना का कार्यक्रम रखा गया जिसमें उपस्थित हमारे समाज सेवक किरण तायडे जी, भीम सेना जिला प्रभारी संतोष चौकीकर जी, संत गुणवंत सेवा समिति की अध्यक्षता आयुष्मति रेनू कैलाश वानखेड़े जी, भीम सेना ब्लॉक संगठन मंत्री नंदकिशोर सोनारे जी, संत सेवा समिति के सचिव शंकर निरापुरे जी, सलाकार हरिदास वाघमारे, जी अविनाश सिंदूर जी, आदि लोगों द्वारा सर्वप्रथम तथागत गौतम बुध एवं भारतीय संविधान निर्माता डॉ०बाबासाहेब अंबेडकर के समक्ष पुष्प अगरबत्ती अर्पित करते हुए मोमबत्ती प्रज्वलित की गई तत्पश्चात त्रिशरण पंचशील सामूहिक रूप से वंदना ली गई एवं आयुषमान किरण तायडे जी द्वारा तथागत गौतम बुध एवं डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया,, जय भीम नमो बुद्धाय,,