ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या न हो,ऐसा प्रयास करे।। ————– जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ (खण्डवा)की बैठक सम्पन्न

RAKESH SONI

ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या न हो,ऐसा प्रयास करे।।
————–
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ (खण्डवा)की बैठक सम्पन्न

बैतूल। संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गादास उईके जी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सांसद श्री दुर्गादास उईके जी ने कहा कि आगामी दिनों में ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व नगरीय निकाय व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, ग्रामीण आजीविका परियोजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा सहित केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा जी, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे जी, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ज़ी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह जी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे जी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल जी सहित समिति के विभिन्न सदस्य व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सांसद श्री दुर्गादास उईके जी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महा प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे ऐसे ग्रामों को चिन्हित करें कि जो पक्के सड़क मार्ग से अभी तक वंचित है, उन ग्रामों को जोड़ने के लिए कार्य योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जो पशु पालक अपने पशुओं को आवार छोड़ देते है उन पर अर्थदण्ड लगाकर पशु पालकों को इस बात के लिए पाबंद करें कि वे भविष्य में पशुओं को अपने घर पर ही बांधेंगे। उन्होंने कहा कि आवार पशुओं के कारण कहीं लोग दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है।
सांसद श्री उईके जी ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई नीतिगत समस्या हो तो ध्यान में लाये ताकि उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए कि बंद हेण्डपम्पों व बंद पेयजल योजनाओं को चालू करने के लिए कार्यवाही करें, ताकि गर्मी के मौसम में अधिक परेशानी न हो।
सांसद श्री उईके ने मनरेगा के तहत जल स्त्रोतों के आसपास वृक्षारोपण कराने के लिए कहा।
विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा जी ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित हो रही पेयजल टंकियों की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन के लिए ठेकेदार सड़कों को खोद कर खराब कर रहे है। बैठक में बताया गया कि जिले में 5377 हेण्डपम्प चालू है तथा 1606 हेण्डपम्प विभिन्न कारणों से खराब है। विधायक श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में भी शिकायत की तथा कहा कि गारंटी पीरियड में भी ठेकेदार सड़कों का मेंटेनेस व मरम्मत नही कर रहे है, ऐसे ठेकेदारों पर उन्होंने कार्यवाही की मांग की।
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी जी ने सभी अधिकारियों को आज की बैठक में सांसद जी द्वारा दिए गए निर्देशों का समय सीमा में पालन कर उसका पालन प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देश दिए । जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती कुशरे ने बैठक में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा के तहत गत एक वर्ष में 202.49 करोड़ रूपये के कार्य कराये गए है, जिसमें 129 करोड़ रूपये मजदूरी के रूप में तथा 73.32 करोड़ रूपये निर्माण सामग्री पर खर्च हुए है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष में 16104 कार्य मनरेगा के तहत पूर्ण हुए है, जिनमें 9707 कार्य हितग्राही मूलक तथा 6397 सामुदायिक कार्य है। नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 हजार से अधिक हितग्राहियों को तीसरी किश्त भी जारी की जा चुकी है।।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!