ग्राम भारती स्वाधार गृह में दीपावली त्यौहार के लिए कपड़े वितरित किए एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

RAKESH SONI

ग्राम भारती स्वाधार गृह में दीपावली त्यौहार के लिए कपड़े वितरित किए एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सारणी:- आज स्वाधार गृह में कपड़े वितरण कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि अकोदिया परियोजना अधिकारी सारणी महिला एवं बाल विकास की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम तिवारी (पुलिस आरक्षक) सारणी स्वाधार गृह संचालिका श्रीमती भारती अग्रवाल, श्रीमती नंदा सोनी (स्वा धार गृह काउंसलर) श्रीमती ज्योति बागडे ( अधीक्षिका) एवं वार्डन लीला पिप्ले की उपस्थिति में स्वाधार गृह निवासरत महिलाएं एवं बच्चों को कपड़े वितरित किए गए कपड़े पाकर सभी लोग अपनी अपनी ड्रेसो को पहन कर देखने लगे बच्चे द्वारा ऐसा माहौल बन गया जैसे घर में त्यौहारों पर माता-पिता कपड़े लाते हैं बच्चों की प्रसन्नता देखते बनती है। स्वाधार गृह निवासरतों को मिठाई दी। श्रीमती रश्मि अकोदिया ने स्वाधार गृह महिलाओं से चर्चा की तथा समय-समय पर महिलाओं एवं बच्चों को सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया गया।

स्वा धार गृह निवासरत निराश्रित महिलाओं एवं बच्चों की विभागीय आदेशानुसार विभिन्न बीमारियों की जांच की जानी हैं। संस्था संचालिका श्रीमती भारती अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्क्रीनिंग जांच, एचआईवी स्क्रीनिंग , कन्फ़र्मट्री जांच , सिफलिस की स्क्रीनिंग, टीवी स्क्रीनिंग जांच शिविर डॉक्टर मनोज कुमार सूर्यवंशी ,डॉ आशीष कुमार सोनी एवं डॉ प्रशांत कुमरे द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की जांच की गई जिसमें से 17 महिलाओं की एचआईवी जांच एवं सिफलिस स्क्रीनिंग किया गया । 9 बच्चों का बुखार , सर्दी जुकाम से संबंधित जांच कर दवाई वितरित की गई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!