ग्राम भारती महिला मंडल में मनाया गया 73 वा गणतंत्र दिवस समारोह

RAKESH SONI

ग्राम भारती महिला मंडल में मनाया गया 73 वा गणतंत्र दिवस समारोह


सारनी:-प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी ग्राम भारती महिला मंडल के प्रांगण में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा संस्था प्रांगण में हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फरहा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l
उक्त कार्यक्रम दौरान संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा सोनी एवं विशेष सदस्य श्रीमती मीनाक्षी नरवर एवं श्रीमती सुनीता सोलंकी की उपस्थिति रही l
इस कार्यक्रम का संचालन हितकला विजयवार द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी संस्था कर्मचारियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत किया साथ ही संस्था द्वारा नगरपालिका परिषद सारणी एवं जिला शहरी विकास अभिकरण बैतूल के माध्यम से संचालित कौशल उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जा रही कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा भी नित्य , संगीत के माध्यम से विभिन्न एवं अद्भुत प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिएl
इस कार्यक्रम उपरांत ग्राम भारती महिला मंडल की नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा बैतूल परेड ग्राउंड पर जल जीवन मिशन के सहयोग से संचालित हर घर नल जल कार्यक्रम के संबंध में नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गयाl कार्यक्रम मैं सुंदर प्रस्तुति देने वालों को संस्था द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय , सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए l संस्था में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में संस्था कर्मचारी लीलाधर गड़ेकर, रंजीत दुर्गे, राजकुमार ठाकुर, शबनम शेख, देवेंद्र पवार, ज्योति बागड़ी, प्रहलाद, अविनाश मकोड़े ,पारुल खातरकर ,उर्मिला आर्य ,मनीषा चौहान, सीतू बेले,कविता, सुनील ,उज्जवला नागवंशी आदि उपस्थित रहे l
एन.यू.एल. एम. प्रशिक्षणार्थी द्वारा नृत्य , गीत की रंगारंग प्रस्तुति दी गईl
दिव्यांग प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने पूर्व में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिल्ली के सहयोग से प्रशिक्षण लिया जो आज रोजगार एवं स्वरोजगार आय अर्जन कर रहे हैं l प्रत्यक्ष रूप में प्रशिक्षणार्थियों को मिलवाया तथा अपना अनुभव बतलाया l जिससे नियमित प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले l अनीता धुर्वे, करण बेले, मालती देशमुख, दीपिका नरवर, करिश्मा बेले, अनीता लोखंडे , योगेश वर्मा, मनीष कुदार , गुणवंत को संस्था ने सम्मान पत्र एवं गिफ्ट देकर उनका प्रोत्साहन बढ़ायाl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!