ग्राम भारती महिला मंडल में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण शुभारंभ

RAKESH SONI

ग्राम भारती महिला मंडल में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण शुभारंभ


सारनी:- दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद सारणी के सहयोग से नगरीय हितग्राहियों के लिए निशुल्क कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार से जोड़ने का कार्यक्रम शुभारंभ ग्राम भारती महिला मंडल में किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संस्कृति को चरितार्थ करते हुए मां सरस्वती पूजन से की गई कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि श्रीमती आशा महेंद्र भारती नगर पालिका परिषद सारणी अध्यक्ष कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती अनन्या कुंडू जी मुख्य महाप्रबंधक डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा , कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री भीम बहादुर थापा जी नगर पालिका परिषद सारणी उपाध्यक्ष , श्री अखिलेश चौहान सिटी मिशन मैनेजर बेतूल, श्री के के भावसर जी स्वच्छता निरीक्षण अधिकारी सारणी द्वारा प्रशिक्षण कक्ष का उद्घाटन किया गया l
अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती व उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा शोभापुर पाथाखेड़ा सारणी नगर पालिका परिषद सारणी में ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में विगत 36 वर्षों से ग्राम भारती महिला मंडल विभिन्न विभागों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम परिवार परामर्श केंद्र , जल जीवन मिशन, महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से संचालित स्वाधार ग्रह ,वन स्टॉप सेंटर , वृक्षारोपण ,स्वच्छता मिशन आजीविका मिशन के सहयोग से स्व सहायता समूह ऐसे बहुत से कार्यक्रम देखते हुए 36 वर्ष हो गए एक छोटी सी संस्था आज अपने कार्य को करते हुए विस्तृत कार्य क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है और जिसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर के 46 एवार्ड एवं पुरस्कार से नवाजा गया उन्होंने संस्था के कार्य को देखते हुए कहां श्रीमती भारती अग्रवाल अध्यक्ष ग्राम भारती महिला मंडल एक डायनामि लेडी की संज्ञा देते हुए कहा हमारे सबके लिए एक गर्व की बात है जो कि हमारे बीच हमारे क्षेत्र में रहते हुए अनेकों कार्य कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया आज भी डे एनयूएलएल प्रशिक्षण आरंभ कर सारणी पाथाखेड़ा शहरी क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का कार्य बहुत ही सराहनीय हैl इसके लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए l कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती अनन्या कुंडू जी ने कहा हमारे क्षेत्र में एनयूएलएल उन्नयन कौशल प्रशिक्षण संस्था ग्राम भारती महिला मंडल के माध्यम से किया जा रहा है वह एक सराहनीय कार्य है जिससे लोगों को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने का बहुत सुनहरा अवसर मिलेगा और हमारे क्षेत्र की महिलाओं एवं बेरोजगार पुरुषों को रोजगार प्राप्त होगा संस्था अध्यक्ष को बधाई देते हुए उन्होंने कहा की श्रीमती भारती अग्रवाल एक लीडर का कार्य कर रही हैं जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है और संस्था को सहयोग देने हेतु लिए आश्वस्त किया l कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री अखिलेश चौहान जी सिटी मिशन मैनेजर बैतूल एवं के. के . भावसार जी स्वच्छता निरीक्षण अधिकारी सारणी द्वारा डे एनयूएलएम प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को नियमित प्रशिक्षण लेने हेतु समझाइश दी गई किए संस्था के संस्था के अच्छे कार्य को देखते हुए l प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा मिला है और उन्होंने विश्वास के साथ कहा जिस प्रकार 36 वर्षों से प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल रहा है उसी प्रकार यह एन यू एल एम प्रशिक्षण की सफलता हेतु बधाई दी l
संस्था ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा बताया कि संस्था 36 वर्षों से विभिन्न विभागों के सहयोग से अनेक कार्यक्रम करते आ रही है l किंतु एनयूएलएल के सहयोग से पहली बार प्रशिक्षण का शुभारंभ हो रहा है यह सभी के सहयोग एवं संस्था कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल होगा l उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ बताया जिस प्रकार सभी कार्यक्रम सफल भी है l ठीक उसी प्रकार यह भी कार्यक्रम पूरी लगन , मेहनत , निष्ठा के साथ सफल किया जाएगा और सभी को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार से जोड़ा जाएगा और प्रशिक्षणार्थियों से प्रतिदिन प्रशिक्षण उपस्थिति के लिए अपील कि ताकि इस काबिल बन सके l कि वह रोजगार प्राप्त कर सके कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शबनम शेख एवं कार्यक्रम का आभार श्रीमती नंदा सोनी कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया कार्यक्रम में मौजूद मिसेस महाप्रबंधक के साथ अधिकारी टीम, संस्था प्रबंधकारिणी सदस्य श्रीमती ममता नरवर , श्रीमती सुनीता सोलंकी, श्रीमती पार्वती बागड़ी , संस्था कर्मचारी श्रीमती हितकला विजयवार , ज्योति बागड़ी , लीलाधर गड़ेकर, रंजीत दुर्गे, राजकुमार ठाकुर, देवेंद्र पवार, सुनील , प्रह्लाद , कविता , मालती, उज्जवला नागवंशी रूबी, जूली अन्य सभी लोग उपस्थित रहे एवं पूर्ण सहयोग प्रदान किए l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!