ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेड गार्डनिंग कम नर्सरी राइजर में प्रशिक्षण दौरान स्थानीय नर्सरी में प्रायोगिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

RAKESH SONI

ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेड गार्डनिंग कम नर्सरी राइजर में प्रशिक्षण दौरान स्थानीय नर्सरी में प्रायोगिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

सारनी। ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी द्वारा आयोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 09/02/2022 को प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेड गार्डनिंग कम नर्सरी राइजर में प्रशिक्षण दौरान स्थानीय नर्सरी में प्रायोगिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें श्री के  के भावसार स्वच्छता इस्पेक्टर नगर पालिका परिषद सारणी, श्रीमती भारती अग्रवाल अध्यक्ष ग्राम भारती महिला मंडल व श्री राजेश वागदरे जी नगर पालिका सारणी द्वारा उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्रदान किया।

प्रशिक्षक श्री देवेंद्र पवार व श्री कमल खुदारे द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कम समय में एक पेड़ से अनेक पेड़ तैयार करना सिखाया गया ।1 साल के पौधे 45 दिन में तैयार कैसे करें इसके लिए छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षणकर्ता ने इस अवसर पर बताया कि गार्डनिंग, बगीचा, उद्यान, बागवानी के क्षेत्र में रोजगार की अच्छी संभावना है। प्रशिक्षणकर् श्री कुदारे द्वारा कहा गया कि हम आप अनेक कार्यक्रमों में गिफ्ट देने की जगह पौधों को गिफ्ट देना प्रचलन में लाएं जिससे हरियाली बढ़ेगी,पर्यावरण शुद्ध होगा और लोगों की आय भी बढ़ेगी । हरियाली के साथ वातावरण प्रदूषित होने से भी बचा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फील्ड में अत्यधिक रुचि के साथ प्रायोगिक कार्य के अंतर्गत कटिंग, बडिंग, ग्राफ्टिंग और पौध प्रत्यारोपण आदि गतिविधियों को सिखा गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!