ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा प्राण वायु हेतु पौधारोपणl

RAKESH SONI

ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा प्राण वायु हेतु पौधारोपणl

सारनी। प्राणवायु का महत्व यदि सभी मनुष्य को समझ आ जाये तो यह धरती पुनः अपने प्रारंभिक स्वरूप में आ जायेगी। कभी सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखला अपने आप में वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही थी। किन्तु वर्तमान समय में कुछ प्राकृतिक आपदाओं एवं भौगोलिक परिवर्तनों के कारण अपनी सुंदरता एवं संपदाओं को खोती जा रही हैं। वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण वन्य जीवों का भी हास हो रहा है। इसके लिये बुनियादी स्तर से कार्य करने की आवश्यकता है। संस्था ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष इस भीषण समस्या से मुक्ति हेतु प्रयास किये जा रहे हैं प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। संस्था के सभी शाखा कार्यालयों में इसका अनुपालन युद्ध स्तर पर किया रहा हैं। वर्तमान समय में कोविड 19 जैसे वैश्वीक महामारी में जहाँ लोग प्राणवायु का मूल्य जान गये अब जमीनी स्तर से कार्य कि जा रहा है । संस्था के साथ जुडी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह की महिलायें भी इस प्रयास में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं। इस भयानक माहामारी ने संस्था के कुछ अपनों को भी लील लिया है। जिसमें संस्थाध्यक्षा श्रीमती भारती अग्रवाल के सारथी कहे जाने वाले धनराज गंगारे की इस कोविड 19 काल में हुई असमय मृत्यु से सभी स्तब्ध हैं। हमारी एन. जी. ऑ. साथी आर. राष्ट्रीय किशोर बालिका कार्यक्रम की काउन्सलर श्रीमती दीक्षा श्रीवास्तव के पति श्री आशीष श्रीवास्तव एवं एन.जी.ओ. साथी अविनाश पाटनकर की मृत्यु ने भी संस्था को अत्याधिक सदमा दिया है। आज दिनांक 23.06.2021 को ग्राम पंचायत सुखाढ़ाना में स्व. श्री धनराज गंगारे, आशीष श्रीवास्तव एवं अविनाश पाटनकर की स्मृति में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 500 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया। यह पौधा रोपण कार्यक्रम प्राणवायु के निर्माण में अतुलीत योगदान देगा इस में संस्थाध्यक्षा श्रीमती भारती अग्रवाल के साथ साथ श्रीमती नंदा सोनी, श्रीमती हितकला, श्रीमती ज्योति श्रीमती शबनम श्रीमती उज्जवला, कुनीशु सिंह, श्री रंजीत, श्री राजकुमार श्री लीलाधर दवंडे, श्री अखिलेश मांढवे, श्री प्रहलाद आरसे, श्री देवेन्द्र पवार, श्री सुनील, श्री रवि विहारे, श्री मनोज यदुवंशी, श्री सुदामा यादव, श्रीमती पूजा यादव आदि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!