ग्राम चिल्लोर में शिक्षिका ने बाटे मास्क की नई पहल की शुरुआत
बैतूल।कोरोना से निजात दिलाने के लिए शिक्षिका श्रीमती लता राकेश मरकाम के द्वारा ग्राम पंचायत चिल्लोर में ऑक्सिमीटर,सेनिटाइजर, टेम्प्रेचर मशीन, ओर गेहूं खरीदी केंद्र चिल्लोर में मास्क वितरण किए।
समाजसेवी राकेश लांजीवार ने बताया कि हम आगे भी अन्य तहसील ओर पंचायत में यह सामग्री वितरित करेंगे। युवाओं से आह्वान किया कि आप सब के सहयोग से हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री भूरा यादव,अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष श्री अशोक बिसोने ,उप सरपंच श्री सुरेश राठौर,अमीन खान डॉ बंगाली, शिक्षक सायबु पारदे ,एवं स्टॉप के कर्मचारी श्रीमती चन्दा राठौर,शिवकान्ति बिसोने,रामरती परते आदि भाजपा पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहेंl
Advertisements
Advertisements