ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

RAKESH SONI

ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

नाबार्ड द्वारा संचालित आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ

बैतूल। जिले के विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम विक्रमपुर में गुरुवार को नाबार्ड द्वारा संचालित आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अशासकीय सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम विक्रमपुर, मोरडोंगरी, घोघरी एवं खाकरा ढाना की 55 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री खालिद अंसारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दिगंबर भोयर भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री अंसारी ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत 150 महिलाओं को स्वरोजगार हेतु मशरूम उत्पादन गतिविधि के बारे में गहन प्रशिक्षण तथा आजीविका गतिविधि हेतु मार्केटिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना की जाएगी ताकि रोजगार करने वाली महिलाओं को सभी प्रकार की सहयोग नियमित रूप से मिलते रहे। सामाजिक संस्था के सचिव श्री संजय तिवारी ने जानकारी दी कि

इस परियोजना के अंतर्गत 5 ग्रामों में प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। तकनीकी सहयोग हेतु विक्रम मशरूम संस्था द्वारा उक्त सभी प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री भोयर ने कहा कि मशरूम उत्पादन की गतिविधि हेतु आवश्यक वित्तीय सहयोग स्व सहायता समूह के माध्यम से प्रदान किया जा सकता है, इसके लिए बैंकों से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विक्रमपुर के सरपंच श्री श्याम उइके द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री किरण तायड़े द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!