ग्रामीण मंडल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न उत्सव अंतर्गत 16 उचित मूल्य की दुकान पर राशन वितरित किया गया

RAKESH SONI

ग्रामीण मंडल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न उत्सव अंतर्गत 16 उचित मूल्य की दुकान पर राशन वितरित किया गया

 


सारनी:- भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सारणी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अन्न उत्सव का कार्यक्रम मंडल के सभी 16 उचित मूल्य दुकान पर किया गया कार्यक्रम में सभी स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण सारनी के नेता एवं कार्यकता मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का संबोधन सुना कोलगांव पंचायत की उचित मूल्य की दुकान पर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सारणी के मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे प्रभारी के रूप में उपस्थित हुए एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें सह प्रभारी श्री शिवराज यादव उपस्थित हुए इसी प्रकार ग्राम पंचायत धसेड में सरपंच बल सिंह उईके उपसरपंच ललित यादव छुरी में दीपक पटेल रूपेश सिनोटिया सीताकामथ में राकेश वर्मा महेश यादव सुखाढाना में जसवंत वरकडे हेमचंद्र धाकड़ छतरपुर में जनपद उपाध्यक्ष मिश्रीलाल परते दिलीप वरकडे सलैया में मंडल महामंत्री फुलचंद यादव राकेश साहू विक्रमपुर में मंडल महामंत्री सुरेंद्र नरे पवन युवने बाकुड में डा मनोज मंडल देवीप्रसाद यादव जामखोदर में शिवराम बैठे लिखीराम यादव लोनिया में केउलाल यादव दिनेश यादव मनोहर खैरवानी में राजा राठौर लाला मगर जी शोभापुर में ‌ परसु मशकोले गणेश उईके बारंगवाड़ी में सदाराम आहके अभिराम यादव कोठिया में विनोद वटके के मनीराम लोभाकर लादी में राजु शीलु बलवंत धुर्वे l

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!