गौशाला के लिये डिप्टी कलेक्टर ने अपनी सबसे प्रिय शगुन की अंगूठी दान कर श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया
निशा बांगरे जी ने अतिविशिष्ट वस्तु दान कर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया
वाधवा फैन्स ग्रुप के तत्वाधान में हुआ आयोजन
बैतूल। निराश्रित और मूक पशुओं के आश्रय हेतु गौशाला निर्माण जैसे पुनीत कार्य में हम अपना सर्वस्व न्योछावर कर दे तो वह भी कम है।श्री महावीर हनुमान गौशाला इस पुनीत कार्य मे लगी हुई है मैं इनका अभिनंदन करती हूं।वाधवा फैन्स ग्रुप के कार्य श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम है।और इस परिवार के सदस्य दिलीप चौकीकर ने अपने जन्मदिन पर उपहार की सम्पूर्ण राशि गौशाला निर्माण में भेंट कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।आज मैं इस पुनीत कार्य मे कितनी भी धनराशि भेंट करू वह बहुत छोटी होगी इस लिये मैं अपनी सबसे प्रिय वस्तु मेरी शगुन की यह सोने की अंगूठी मैं गौशाला निर्माण के लिये दान कर रही हु।इस प्रकार के वक्तव्य को सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय भाव विभोर हो गया।अवसर था आमला के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी सर्पमित्र दिलीप चौकीकर के जन्मदिन समारोह का।भवानी लान में आयोजित इस समारोह में जन्मदिन समारोह कई मायनों में खास था जिसकी प्रमुख वजह ये थी कि दिलीप चौकीकर ने अपने जन्मदिन पर कोई उपहार न लेकर भेंट स्वरूप दी गई राशि को गौशाला को भेंट कर अनुकरणीय और सर्वक्षेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया।वाधवा फैन्स ग्रुप के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों ने समाँ बांधा वही वाधवा फैन्स ग्रुप के समाजसेवी कार्यो की एक लघु फ़िल्म,क्लिपिंग भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई जिसे लोगो ने बहुत सराहा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर बैतूल,नीरज कालमेघ तहसीलदार आमला,सुरेश अग्रवाल समाजसेवी,हिम्मत सिंह समाजसेवी और कांट्रेक्टर,डॉ बी पी चौरिया पूर्व बी एम ओ,बी के सूर्यवंशी रेल्वे अधिकारी आमला,ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक आमला,शिवराम सिंह जी सब इंस्पेक्टर आरपीएफ,एन एल यादव सबइंस्पेक्टर आरपीएफ,प्रमोद सिंह,सुमित कुमार एल आई बी,मनोज चौहान एस डी ओ,मनोज मालवे पूर्व नपा अध्यक्ष,राजेन्द्र उपाध्याय एडवोकेट,ओमवती विश्वकर्मा पूर्व पार्षद,अनिल पटेल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में स्वागत भाषण समाजसेवी मनोज वाधवा ने दिया और गौशाला निर्माण की विस्तृत जानकारी दी।वही वाधवा फैन्स ग्रुप के कार्यो को विस्तार से ग्रुप के देवेंद्र पप्पू राजपूत ने बताया।कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज विश्कर्मा ने किया।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार महेश सोनी,रोहित दुबे,जितेंद्र शर्मा,नितिन घोड़की,नितिन खातरकर,वीरेंद्र बरथे,छन्नू बेले सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।कार्यक्रम में विशाल आमले, इंद्रपाल चौकसे,सुमित महतकर,हेमराज कहार, मोनू चंदेल और मान्या वाधवा ने सुमधुर गीतों के साथ समां बांधा कार्यक्रम में स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने आनंद भी लिया।साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने गौशाला निर्माण के कार्यो को सराहा और आमला में निर्माण हो रही इस गौशाला के निर्माण कार्यो में मुक्त हस्त से सभी को दान देने की अपील भी की और सभी से आग्रह किया।कार्यक्रम में वाधवा फैन्स ग्रुप के सदस्यों का सम्मान भी डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और तहसीलदार नीरज कालमेघ द्वारा किया गया वही वैक्सिनेशन कार्य मे निशुल्क सेवा दे रहे मनोज कश्यप,नितेश साहू,गोलू उबनारे का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज वाधवा,देवेंद्र राजपूत,तरूण बबलू मांधाता,हेमंत गुगनानी,नरेश भावसार,बाल जैन,धनराज टिकारे,साईं मंदिर के पुजारी जी,पुरूषोत्तम जी,सुरेश सागर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।