गुरु गोविंद सिंह जी का 355 वा प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

RAKESH SONI

गुरु गोविंद सिंह जी का 355 वा प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


बैतूल। सूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत पुर्जा पुर्जा कट मरे कबहु ना छाड़े खेत
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जिन्हें सरबंसदानी अमृत के दाते दशमेश पिता भी कहा जाता है आज इनका 355 वा प्रकाश पूरब गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बैतूल में बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें दिल्ली से विशेष तौर पर पधारे संत के महान कीर्तनिये भाई जगजीत सिंह बबीहा ने संगत को भाई अमृतमयी वाणी से निहाल किया आज सुबह से ही गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में श्रद्धालुओं का तांता लग गया सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक कीर्तन दीवान सजाए गए उसके उपरांत गुरु घर के वजीर भाई किशन सिंह द्वारा सरबत के भले के लिए अरदास की गई उसके उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरताया गया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समूह संगत को गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पूरब की बधाई दी गई

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!