खिलाड़ी कलाकार संगठन संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे बैतूल हरदा सांसद दुर्गादास उईके
मंडल पदाधिकारियों ने किया जय स्तंभ चौक सारणी में जोरदार स्वागत
सारनी:- सारनी दिनांक 8 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी कार्यालय में बैतूल हरदा हरसूद लोकप्रिय सांसद दुर्गादास उईके जी खिलाड़ी कलाकार संगठन संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बनकर सारणी पधारे। जिसमें मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम के नेतृत्व में मंडल के पदाधिकारियों ने बैतूल सांसद दुर्गादास उईके जी का जय स्तंभ चौक सारणी में जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात मंडल कार्यालय सारणी मैं उनका आगमन हुआ। संगोष्ठी कार्यक्रम में सारणी नगर पालिका क्षेत्र 36 वार्डों में सभी कलाकार एवं खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें क्षेत्र के लगभग 40 कलाकार एवं 25 से 30 खिलाड़ियों की मौजूदगी में संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद जी के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कलाकारों की ओर से राजेश बरबड़े और मदन चौधरी के द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया । स्वागत की बेला को आगे बढ़ाते हुए नवनियुक्त भाजपाजिला महामंत्री कमलेश सिंह जी एवं विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह का कार्यालय में मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम के द्वारा स्वागत किया साथी साथ खिलाड़ियों की ओर से वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मुरारी सिंदूर ने सांसद का स्वागत किया।संगोष्ठी कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए जिला महामंत्री कमलेश सिंह प्रस्तावना उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह संगोष्ठी कोविड-19 कार्यकाल में कार्यकर्ताओं से दूरी के पश्चात किस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने 2 वर्ष के महामारी में 130 करोड़ जनता के जीवन को बचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कार्य किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम् वक्ता बैतूल जिले के लोकप्रिय सांसद दुर्गा दास उइके जी ने कहा कि सभी खिलाड़ी भाई कलाकार बंधुओ आज के संगोष्ठी का आयोजन आप सभी के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए कार्यों का विस्तृत जानकारी आपके साथ साझा करूं। साथियों वर्तमान समय में राष्ट्र विरोधी ताकत बहुत सक्रिय हो रही है हमें उनसे दूर रहना है विपक्षी दल तरह-तरह की भ्रांतियां फैला कर यशस्वी प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को बाधित करना चाहता है हमें इन भ्रांतियों से भी दूर रहना आम जनमानस के लिए हमेशा चिंता करने वाले भारत के प्रधानमंत्री आज नवंबर माह तक 80 करोड़ लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था दीपावली पर तक निशुल्क राशन वितरण कर कर रहे हैं भारत की 138 करोड़ जनसंख्या किस तरह इस कोरोना महामारी से बचें इसका चिंता करने वाले अल्प समय में को वैक्सीन कोविशील्ड जैसे 2 वैक्सीनो का भारत में निर्माण किया। लोगों को महामारी से बचाने एवं भीषण महामारी में जहां विदेशी ताकतों ने भारत को नीचा दिखाने का प्रयास किया उनके प्रयासों को विफल कर भारत की विदेश नीति नीति को सशक्त बनाकर पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया । भारत विश्व गुरु बनने के करीब है हम सभी को भी इस पुण्य यज्ञशाला में मोदी जी के साथ खड़े रहकर अपनी पूर्णाहुति देना है। मेरे कलाकार बंधुओं मेरे खिलाड़ी साथियों आप सभी इस देश के सूत्रधार हो युवा हो आपको मोदी जी के द्वारा किए गए कार्यों को समझना होगा 60 साल से जिन लोगों ने भारत को एक कंगाल देश बना दिया था 7 सालों में मोदी जी ने इस देश को विश्व के सामने खड़ा करके भारत का लोहा मनाया और आज भारत सक्षम राष्ट्र की गिनती में आकर खड़ा है राष्ट्रवाद के चिंतन करने वाले ऐसे महापुरुष का इस धरती पर “बहुत कम होता है ऐसे राष्ट्र चिंतक को समझ कर हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए छोटे से छोटे कार्यों को अपने परिवार अपने समाज अपने आसपास के आभामंडल में लेकर जाना है।
दूसरे सत्र में सांसद महोदय जी ने चाय पर चर्चा करते हुए खिलाड़ियों एवं कलाकारों की समस्या को सुना एवं जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। मंडल अध्यक्ष के निर्देश पर महामंत्री किशोर बर्दे ने आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा जिला महामंत्री कमलेश सिंह विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंजाब राव बारस्कर मंच पर उपस्थित थे कलाकारों के रूप में घनश्याम मालवीय मदन चौधरी निराकार सागर राजेश्वर राकेश वाईकर रिचर्ड सर शंभू सागरप्रकाश खसरादे राहुल करादे विजय जावलकर सुरेश उबनारे खिलाड़ी के रूप में मुरारी सिंदूर अजय डांगी रंजीत डोंगरे कीर्ति नायक डायची महानंद सहित लगभग आधा सैकड़ा कलाकार एवं खिलाड़ी उपस्थित थे कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष रवि देशमुख रेवा शंकर मगर दे कृष्णा साहू सुनील अग्रवाल शिबू सिंह महामंत्री प्रकाश किशोर बर्दे प्रकाश शिवहरे मंडल मंत्री कुबेर डोंगरे विनय मदने श्रीमती सुनंदा पाटिल अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल महामंत्री प्रकाश देहरिया मंडल प्रभारी योगेश बर्थडे योगेंद्र सोना रे बिन्नी राय प्रवीण सोनी राहुल वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे